प्रशांत कुमार /सुपौल (ओम एक्सप्रेस ब्यूरों)
श्यामनंदन कुमार यादव(प्रदेश महासचिव राजद, बिहार)पूर्व राष्ट्रीय महासचिव युवा राजद, पूर्व उपाध्यक्ष कृषि उत्पादन बाजार समिति फतुहा, पूर्व प्रभारी युवा राजद, झारखंड और छतीसगढ़, बख्तियारपुर विधानसभा, पटना, बिहार-राजनैतिक जीवन की सुरुआत1990के दशक में पटना जिला युवा जनता दल का अध्यक्ष बनने के बाद संगठन में कई स्तर पर पदाधिकारी पद पर रहकर पार्टी की लगातार सेवा करते आ रहे हैं, मण्डल कमीशन का संघर्ष हो या डंकल खिलाफ आंदोलन, सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता की बात हो या फिर पार्टी का कोई कार्यक्रम हमेशा बढ़चढ़कर हिस्सा लेते रहे और जेल जाने से लेकर सड़कों पर संघर्ष करते पुलिस अत्याचार का शिकार कभी विचलित नहीं हुआ,लालू प्रसाद यादव जी के विचारों से प्रभावित, हमेशा पार्टी के लिए संघर्ष करता रहा, लालू जी, राबड़ी देवी जी तेजस्वी जी और अन्य नेताओं का चुनावी सभा की अध्यक्षता हो या पार्टी की बिहार, दिल्ली की बड़ी रैली या मुम्बई बंदरगाह पर विश्वनाथ प्रताप सिंह का डंकल विरोधी कार्यक्रम, मण्डल कमीशन की लड़ाई या जेल भरो अभियान सब में बढ़चढ़कर हिस्सा लेने बाला यादव आज भी दुगुने उत्साह से पार्टी की सेवा करता आ रहा है पर आजतक विधायक बनने का अवसर प्राप्त नहीं हुआ पर कहते हैं कि विधायक बनना जनता का आशीर्वाद और माननीय लालू प्रसाद जी एवं तेजस्वी जी की कृपा चाहिये लेकिन जनता के हर सबाल और समस्यायों के साथ जुड़कर उनके लाभ और सम्मान को दिलाना ही मुख्य उद्देश्य है,राजद की नीतियों सिद्धांतो के साथ खड़ा रहना और तेजस्वी जी को मुख्यमंत्री के रूप में देखना यही लक्ष्य है,
बख्तियारपुर विधानसभा का वरिष्ठ कार्यकर्ता में इनकी गिनती होती है और क्षेत्र की जनता चाहती है कि एक बार इन्हें मौका मिलनी चाहिए, पर आर्थिक कमजोरी बाधा बन गयी है, एक साधारण परिवार में जन्में यादव अपनी मेंहनत ईमानदारी और संघर्ष को अपनी पूँजी मानते हैं और गरीब उपेक्षित जमात की आवाज बनना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है, राजनैतिक महत्वाकांक्षा को नजर अंदाज तो नहीं किया जा सकता पर विधायक बनकर बहुजन जमात को लाभ पहुँचाया जा सकता है, बख्तियारपुर विधानसभा में दो बार से लगातार हार का कारण अधिकृत उम्मीदबार की कमजोरी का कारण वहाँ की स्थानीय जनता मानती है, वह क्षेत्र कभी भी भाजपा की नहीं रही पर विगत चुनाब में राजद की हार और भाजपा का जितना आमजनों के लिए लाभकारी नहीं रही,2020के चुनाव में राजद कार्यकर्ताओं और वहाँ के आमजनता की राय है कि अगर राजद नये चेहरे को मैदान में उतारती है तो निश्चित रूप से भाजपा की हार होगी और राजद जीतेगी, श्यामनंदन कुमार यादव इस क्षेत्र में हर बर्ग में अपनी पकड़ रखते हैं पर पार्टी किसे मौका देगी यह तो पार्टी सुप्रीमों ही फैसला लेंगें पर श्री यादव कहीं से कमजोर नजर नहीं आते ऐसा वहाँ के कार्यकर्ताओं का कहना है, श्यामनंदन कुमार यादव अपने मिनहत के बल पर क्षेत्र में काफी पहचान तो बनाया ही हैं अन्य सामाजिक गतिविधियों में भी काफी बढ़चढ़कर हिस्सा लेने के कारण और कई सामाजिक संगठनों से जुड़े होने के नाते बिहार से बाहर भी अपनी छवि बनाई है