रिपोर्ट – राजेन्द्र सोनी
चंडीगढ़। दर्दनाक खबर पंजाब के जिला मुक्तसर अधीन शहर मलोट से है जहां मुक्तसर से दवा लेने मलोट के गांव औलख आए एक फाइनेंसर की गोलियां मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। एसपी राजपाल ने बताया कि मुक्तसर निवासी रणजीत सिंह (37) पुत्र गुरतेज सिंह फाइनेंस का काम करता है। वह अपनी गर्भवती पत्नी राजवीर कौर के साथ औलख में दवा लेने आया था। जैसे ही वह अस्पताल के सामने पहुंचे तो एक स्विफ्ट कार सवार चार युवकों ने रणजीत सिंह पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। गोलियां लगने से रणजीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। एसपी राजपाल ने बताया कि मृतक रणजीत सिंह पर पहले एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं। मृतक का विवाह करीब ढाई वर्ष पहले हुआ था और उसकी पत्नी गर्भवती है। मामले की छानबीन की जा रही है और मृतक के बैकग्राउंड को जांचा जा रहा है। पता किया जा रहा है कि रणजीत सिंह की किसी से कोई रंजिश या किसी गैंगस्टर ग्रुप से उसका कोई संबंध तो नहीं था। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।_