फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अब पुलिस ने आरोपियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बिहार पुलिस को सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ अहम सबूत मिले हैं।
गौरतलब है कि अपनी गिरफ्तारी की खबर लगते ही रिया लापता हो गईं हैं। पुलिस का उनसे मोाबइल पर भी संपर्क नहीं हो पा रहा है। उनका फोन स्विच आफ है। इस बीच मुंबई जांच को पहुंची बिहार पुलिस की टीम को मुुंबई पुलिस द्वारा सहयोग न करने पर बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने अहम बैठक की है। बैठक के बाद डीजीपी ने महाराष्ट्र के डीजीपी से बात कर इस मामले में सहयोग मांगा है।

