बीकानेर, 25 सितम्बर। राज्य भर के गौशाला प्रतिनिधियों का गोबर से जैविक खाद व गो मूत्र से कीटनाशक बनाने का एक दिवसीय प्रशिक्षण 28 सितम्बर को भीनासर स्थित मुरली मनोहर गौशाला में आयोजित किया जाएगा।
राजस्थान गौ सेवा परिषद के अनंतवीर जैन ने बताया कि यह प्रशिक्षण तीन सत्रों में होगा। पहला सत्र प्रातः 9 से 10ः30 बजे तक होगा। इसकी अध्यक्षता डाॅ. त्रिभुवन शर्मा करेंगे। अतिथि के रूप में प्रो. पी एस शेखावत तथा डाॅ. सागर मल कुमावत मौजूद रहेंगे। वहीं गौशाला प्रतिनिधि के रूप में आकाश महाराज होंगे।
स्वामी सोमगिरि महाराज के सान्निध्य में दूसरा सत्र प्रातः 10ः30 बजे प्रारम्भ होगा। इस सत्र की अध्यक्षता ऊर्जा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डाॅ. बी डी कल्ला करेंगे। मुख्य अतिथि गोपालन एवं खनिज राज्य मंत्री प्रमोद जैन ‘भाया’ तथा विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भंवरसिंह भाटी एवं राजस्थान गौसेवा समिति के अध्यक्ष महंत रघुनाथ भारती होंगे। इस सत्र में अतिथि के रूप में पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विष्ण शर्मा, स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर पी सिंह तथा साकेत हाॅस्पिटल जयपुर के अधीक्षक डाॅ. ईश मुंजाल मौजूद रहेंगे।
तीसरा सत्र सायं 3 बजे से होगा। इस सत्र की अध्यक्षता पूर्व कुलपति प्रो. ए के गहलोत करेंगे। मुख्य अतिथि लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा होंगे। वहीं अतिथि के रूप में प्रो. इंद्र मोहन वर्मा, डाॅ. हेमंत दाधीच एवं डाॅ. राजीव जोशी मौजूद रहेंगे।