गुटखा और प्लास्टिक का जम कर हो रहा उपयोग
बैनर,पोस्टरों से अटा पड़ा शहर

बीकानेर 13 नवम्बर ।(ओम एक्सप्रेस ) नगर निगम के चुनाव में चुनाव आचार संहिता का मख़ौल उड़ रहा है। प्राप्त खबरों के अनुसार दर्जनों प्रत्याशियों ने बिना अनुमति चुनाव कार्यालय गली-गली में खोल रखे हैं।आय रास्तो में कुर्सियां डाल रखी है। तंबू तान रखें है। जिससे यातायात बाधित हो रही है। सूत्र की माने तो देर रात तक धमा चौकड़ी के चलते कई कार्यालयों में सबकुछ परोसा जा रहा है। कई वार्ड में प्रत्याशियों को तोला जाना,बिना अनुमति सभाएं कर रहे हैं

।तरह-तरह के लुभावने वादे वह शराब पिलाने की खबरें आ रही हैं पूरा शहर अवैध रुप से रंग-बिरंगे पोस्टर बैनर से अटा पड़ा हैं।जबकि जिम्मेदार अधिकारीयो ने अपनी आंखें बंद कर रखी है तथा चुनाव आचार संहिता की धज्जियां खुले आम उड़ रही है जो कि एक गंभीर जांच विषय है।शहर की दोनो पार्टयों के खेमे जमकर लोंगो आव भगत हो रही है ! कहने में तो कह रहे अगर उनकी पार्टी का बोर्ड बनता है तो वे बीकानेर में राम राज्य लेकर आरहे है ! पिछले दिनों सरकार ने राजस्थान में गुटखा व प्लास्टिक का बेन किया था मगर पार्टियों के कार्यालय में धड़ले से इनका उपयोग हो रहा है !