गुटखा और प्लास्टिक का जम कर हो रहा उपयोग
बैनर,पोस्टरों से अटा पड़ा शहर
।तरह-तरह के लुभावने वादे वह शराब पिलाने की खबरें आ रही हैं पूरा शहर अवैध रुप से रंग-बिरंगे पोस्टर बैनर से अटा पड़ा हैं।जबकि जिम्मेदार अधिकारीयो ने अपनी आंखें बंद कर रखी है तथा चुनाव आचार संहिता की धज्जियां खुले आम उड़ रही है जो कि एक गंभीर जांच विषय है।शहर की दोनो पार्टयों के खेमे जमकर लोंगो आव भगत हो रही है ! कहने में तो कह रहे अगर उनकी पार्टी का बोर्ड बनता है तो वे बीकानेर में राम राज्य लेकर आरहे है ! पिछले दिनों सरकार ने राजस्थान में गुटखा व प्लास्टिक का बेन किया था मगर पार्टियों के कार्यालय में धड़ले से इनका उपयोग हो रहा है !