नापासर। गत दिनों नापासर आये जिला कलेक्टर को नागरिको द्वारा मुख्य बाजार क्षेत्र में अवैध अतिक्रमणों की शिकायत की गई थी,जिस पर कलेक्टर ने मौके पर ही बीडीओ को कार्यवाई का आदेश दिया,बीडीओ द्वारा ग्राम पंचायत को दिए गए निर्देश पर ग्राम पंचायत द्वारा मुख्य बाजार क्षेत्र व पंचायत बस स्टैंड क्षेत्र में अतिक्रमण में आ रही दुकानों,खोखो के ऊपर नोटिस चस्पा करवाये जा रहे है ग्राम विकास अधिकारी भागीरथ आचार्य ने बताया कि गुरुवार व शुक्रवार को करीबन 50 खोखेनुमा दुकानों पर नोटिस चस्पा करवा दिए गए,नोटिस में 20 फ़रवरी तक कब्जे हटाने की चेतावनी दी गई है,इसके बाद पंचायत अपने स्तर पर कब्जे हटाएगी,किसी अतिक्रमी के पास कोई न्यायलय का कोई आदेश या अन्य दस्तावेज हो तो वह 19 फ़रवरी तक पंचायत कार्यालय में पेश करे,नोटिस चस्पा करने के बाद दुकानदारो ने हड़कंप मचा हुआ है। पंचायत कर्मचारी कैलाश गोयल,मोडाराम,प्रभुराम लगातार नोटिस लगा रहे है।