इंटरनेशनल एस्ट्रोलॉजी फेडरेशन अमेरिका(usa) के प्रेसिडेंट पेगी विलमोट बेकर, director ms.peegy wilmott bakar texax (usa)चेयरमैन यूएसए डीवाईनी chairwomen Florida(usams)ms.deewyne डायरेक्टर इंडिया डॉ दिवाकरण इंडिया चेप्टर के वाइस प्रसिडेंट डॉ शंकरनारायण शर्मा एवम डॉ नन्दकिशोर पुरोहित के संयुक्त हस्ताक्षरों से जारी नियुक्ति पत्र में उक्त दोनों युवा ज्योतिषियों को यह सदस्यता प्रदान की गई है।
उल्लेखनीय है कि मानव पुरोहित को ज्योतिष ,वास्तु, न्यूमैरोलॉजी (अंक ज्योतिष ) मे तथा जयदीप कुमार पुरोहित को ज्योतिष, हस्तरेखा व पयरावास्तु के क्षेत्र में उनके कार्य अनुभव के आधार पर उच्च स्तर पर विश्लेषण के पश्चात यह सदस्यता देने का निर्णय किया गया।
फेडरेशन के इंडिया चेप्टर के वाईस प्रेजिडेंट दिव्या हरीश पिलाई ने एक जानकारी में बताया कि युवाओं के कार्यों का विश्व भर को लाभ मिले और उनकी योग्यता में निरंतर वृद्धि हो इसके लिए फेडरेशन योग्य पंडितों को लाइफटाइम सदस्यता प्रदान करता है।वाईस प्रेसिडेंट डॉ नन्दकिशोर पुरोहित ने बताया कि आगे के समय में आईएएफ के सभी ज्योतिष, वास्तु,पाईरा वास्तु, न्यूमैरोलॉजी हस्तरेखा शास्त्र से संबंधित संस्था के कार्यों को ये दोनों युवा पंडित मिलकर के देखेंगे।उल्लेखनीय है कि
मानव पुरोहित जयदीप कुमार पुरोहित के इंटरनेशनल एस्ट्रोलॉजी फेडरेशन यूएसए के लाइफ मेंबर बनने पर बीकानेर सहित संपूर्ण देश से अनेक लोगों ने प्रसन्नता जताते हुए बधाई दी है।

