– गुलाबचन्द कटारिया एवं चन्द्रशेखर ने किया प्रदर्शनी का उद्घाटन
ओम एक्सप्रेस -जयपुर । माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के 70वें जन्मदिवस के अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यालय में उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया एवं भाजपा के प्रदेश महामंत्री (संगठन) चन्द्रशेखर ने किया।
इस प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री मोदी जी के बाल्यकाल, युवावस्था, एक कार्यकर्ता के नाते उनके द्वारा किए गए कार्य, उनके राजनीतिक जीवन एवं उनके नेतृत्व में भाजपा सरकार द्वारा लिए गए साहसिक निर्णय से सम्बन्धित एक चित्र प्रदर्शनी लगाई गई।
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया एवं प्रदेश महामंत्री (संगठन) चन्द्रशेखर ने भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की एवं 70 दीयों को प्रज्वलित करके प्रधानमंत्री मोदी जी के 70वें जन्मदिवस पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर, प्रदेश उपाध्यक्ष अलका गुर्जर, मुकेश दाधीच, प्रदेश मंत्री महेन्द्र यादव, श्रवण सिंह बगड़ी एवं भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ता-बहनों ने भी दीप प्रज्वलन किया। भाजपा प्रदेश कार्यालय में इस प्रदर्शनी का आयोजन 19 सितम्बर की सायं तक रहेगा।