जयपुर।अक्टूम्बर को राजापार्क जैसी प्राइम लोकेशन पर नवरात्रि के शुभावसर पर “Monte Carlo” के नये व बिगेस्ट शोरुम का शुभारम्भ किया गया

राकेश कुमार अग्रवाल ने बतलाया जयपुर में मात्र कुछ ही जगहों पर “Monte Carlo” के शौरुम संचालित है । राजापार्क में इस शौरुम को खोलने का उद्देश्य ग्राहकों को उचित मूल्य पर गारमेंट्स की बिक्री करना है ।

कोविड-19 के चलते ज्यादा भीड़-भाड़ न करते हुए सभी नियमों का कड़ाई से पालन किया गया ताकि सभी कोरोना से सतर्कता बरतते हुए लड़ने का संदेश भी मिल सके

जयपुर में यह 7 वे नंबर का शोरुम खोला गया है।