हार हमेशा कुछ न कुछ सिखा कर जाती है इसलिए हार से कभी नहीं डरना चाहिए-विकास गोयलबेस्ट बॉयज एथलीट साहिल और अंजू बनी बेस्ट गर्ल्स एथलीटहर्षित सैनीरोहतक, 5 मार्च। वैश्य महाविद्यालय रोहतक की 60 वीं दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के समापन सत्र के मुख्य अतिथि वैश्य एजुकेशन सोसायटी के प्रधान विकास गोयल थे। उन्होंने इस 60वीं दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए महाविद्यालय के सभी स्टाफ सदस्यों को बधाई दी और विद्यार्थियों को मुबारकबाद दी। वैश्य एजुकेशन सोसायटी के प्रधान विकास गोयल ने कहा कि हार हमेशा कुछ न कुछ सिखा कर जाती है इसलिए हार से कभी नहीं डरना चाहिए। विशिष्ट अतिथि के रूप में वैश्य संस्था के कोषाध्यक्ष पवन खरकिया, कॉलेजियम सदस्य सतीश गोयल झासुआ मौजूद थे। आज सुहावने मौसम के साथ-साथ विद्यार्थियों में जोश भी दुगना था। सभी ने अपना दम खम पूरे जोरों शोरों से दिखाया। 100 मी. रेस बॉयज में प्रथम स्थान साहिल, द्वितीय स्थान सिद्धांत मलिक और तृतीय स्थान जतिन ने प्राप्त किया। 1500 मी. रेस बॉयज में प्रथम स्थान मनीष, द्वितीय स्थान मनीष कुमार और तृतीय स्थान विकास ने प्राप्त किया। 400 मी. रेस बॉयज में प्रथम स्थान साहिल, द्वितीय स्थान साहिल और तृतीय स्थान सिद्धांत मलिक ने प्राप्त किया। 400 मी. रेस गर्ल्स में प्रथम स्थान अंजू, द्वितीय स्थान प्रतिभा और तृतीय स्थान कोमल नांदल ने प्राप्त किया। 800 मी. रेस बॉयज में प्रथम स्थान सिद्धांत मलिक, द्वितीय स्थान साहिल और तृतीय स्थान मनीष कुमार ने प्राप्त किया। डिस्कस थ्रो बॉयज में प्रथम स्थान चिंटू, द्वितीय स्थान कैलाश और तृतीय स्थान चेतन ने प्राप्त किया। स्टाफ रेस पुरुष में प्रथम स्थान संत कुमार, द्वितीय स्थान रवि गर्ग और तृतीय स्थान रवीकांत ने प्राप्त किया। स्टाफ रेस महिला में प्रथम स्थान मनीषा, द्वितीय स्थान सोनिया और तृतीय स्थान ज्योति व डिंपल ने प्राप्त किया। म्यूजिकल चेयर महिला स्टाफ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सविता जिंदल और द्वितीय स्थान डॉ. विनीत बाला ने प्राप्त किया। प्रधान विकास गोयल ने वेटलिफ्टिंग के खिलाड़ी चिंटू, अमन और अमित को 5100-5100 रुपए नकद पुरस्कार दिए। बेस्ट बॉयज एथलीट साहिल और बेस्ट गर्ल्स एथलीट अंजू रही। खेल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सुनील गर्ग ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. डी.पी. गोयल व खेल विभाग से डॉ. पुरुषोत्तम सहित सभी स्टॉफ सदस्य मौजूद थे।