बिहार(सुपौल)-ओम एक्सप्रेस संवाददाता- सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज प्रखंड में सरकारी योजनाओं में हर दिन भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला कुशहा पंचायत में मनरेगा योजना में अनियमितता का आया है। पंचायत के ग्रामीणों ने यह आरोप लगाया है।जानकारी के अनुसार कुशहा पंचायत में ईंट सोलिंग में मिट्टी भरने का काम मजदूरों से ना करवा के बिचौलियों के माध्यम से ट्रैक्टर या दूसरे साधनों द्वारा कराया जा रहा है। इस संबंध में आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि ईंट सोलिंग का काम बहुत ही घटिया तरीके से करवाया जा रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि ग्राम पंचायत के मचहा गांव स्थित शंकरपुर माइनर (छोटी नहर) पर मिट्टी भराई एवं ईंट सोलिंग का कार्य होना था, लेकिन लूट की नीयत से अभिकर्ता एवं दलालों ने इस सड़क में हल्की मिट्टी डालकर तीन नंबर काला पेटी घटिया ईंट से सोलिंग किया है। इसके अलावा गड्डानुमा नहर पर न तो मिट्टी की भराई भी ठीक से हुयी है ना ही ईंटों के बीच बालू भी नहीं भरा है।

ग्रामीणों की शिकायत है कि ठेकेदारों ने कार्य से जुड़ा कोई बोर्ड नहीं लगाया है, जिससे ना कार्य प्रारंभ करने की तिथि और ना ही समाप्त करने की तिथि का कोई अता -पता चलता है, इसके अलावा कितने राशि का आवंटन हुआ है, इसकी जानकारी भी नहीं मिलता।ग्रामीणों की शिकायत से स्पष्ट होता है कि इस निर्माण के नाम पर मोटी राशि का गोलमाल हुआ है। जिसमें स्थानीय प्रतिनिधि भी शामिल हैं। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मामले की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। मामले के बाबत कार्यक्रम पदाधिकारी मो. रजा इकबाल ने कहा कि योजना के अंतर्गत मिट्टी की भराई तथा ईंट सोलिंग का काम होना है। हम खुद कार्य स्थल पर जाकर इसकी जांच करेंगे, यदि अनिमियतता पायी जाती है तो दोषियों पर कार्रवाई करेंगे।गौरतलब है कि त्रिवेणीगंज प्रखंड में भ्रष्टाचार से जुड़े कई मामले सामने आ चुके हैं। सरकारी योजनाओं को जनता तक सुलभता से पहुंचाने के बजाय पंचायत स्तर पर भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी द्वारा पैसा हड़प लिया जाता है। अभी कुछ दिन पहले त्रिवेणीगंज प्रखंड के मिरजवा पंचायत के लोगों ने आवास सहायक रौशन कुमार भगत पर हरेक किस्त में दस हजार रुपये घूस मांगने का आरोप लगाया था। इससे पहले महेशुआ पंचायत सचिव परमेश्वर राम का घूस लेते वीडियो और ऑडियो भी वायरल हुआ था।