बीकानेर।कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से संचालित जन शिक्षण संस्थान बीकानेर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सामूहिक योगाभ्यास किया गया।
जन शिक्षण संस्थान द्वारा स्थानीय गोलपार्क पुरानी गिनानी में प्रख्यात योग प्रशिक्षक श्री सुरेश कुमार व्यास के नेतृत्व में प्राणायाम, ध्यान और विभिन्न योगासनों यथा कपालभाति अनुलोम विलोम भुजंगासन, मंडूकासन ध्यान मुद्राओं सहित शरीर के समस्त अंगों से जुड़ी विभिन्न योग क्रियाओं माध्यम से पूर्ण योगाभ्यास करवाया गया। इस योगाभ्यास में संस्थान के प्रभारी निदेशक ओमप्रकाश सुथार कार्यक्रम अधिकारी महेश उपाध्याय कार्यक्रम सहायक तलत रियाज उमाशंकर आचार्य और लेखाकार लक्ष्मीनारायण चूरा सहित स्थानीय लोगों की सक्रिय सहभागिता रही।

इसी क्रम में संस्थान के आह्वान पर बीकानेर जिले के झझू गांव में श्री सुनील कुमार पुरोहित, मंडाल गांव में श्री कैलाश जी कुमावत लूणकरणसर में भँवरी देवी, अर्चना सिसोदिया, प्रियंका तिवारी, अंजु बाघला, सामरदा में गगनदीप खाजुवाला में जगविंदर नापसर में पूजा आर डी 465 में संदीप आदि विभिन्न गांवों के संदर्भ व्यक्तियों की एवं स्थानीय जन सहभागिता से अपने अपने क्षेत्र में सामूहिक योगाभ्यास करवाया गया।