– सम्प्रदायिक एवं धार्मिक संकीर्णता से ऊपर उठकर राष्ट्रहित के लिये राष्ट्रधर्म पालन की आवश्यकता हैं-महर्षि हरिनन्दन परमहंस जी महाराज

-राष्ट्रीय एकता और भावनात्मक प्रेम बनाये रखने के लिए 5 अप्रैल को 9 बजे रात्रि में अपने-अपने दरवाजे के आगे दीप एवं मोमबत्ती जलाकर कोरोना नामक अंधकार को भगाने का किया लोगों से किया आहवान।
बिहार(सुपौल)ओम एक्सप्रेस ब्यूरों(प्रशांत कुमार)-कोरोना महामारी को लेकर जहां कई संस्थाएं और दिग्गज उद्योगपति राहत राशि लेकर सामने आ रहे है तो ऐसे में देश में व्याप्त कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए 21 सदी के महान संत तपस्वी अखिल

भारतीय संतमत के वर्तमान पूज्यपाद आचार्य महर्षि हरिनंदन परमहंस जी महाराज के निर्देश के आलोक में अखिल भारतीय संतमत सत्संग महासभा द्वारा प्रधानमंत्री मंत्री राहत कोष में 11 लाख 11 हजार 1 सौ 11 रुपये का चेक प्रदान किया है।आचार्य महर्षि हरिनंदन परमहंस जी महाराज ने प्रधानमंत्री जी का यथासम्भव सहयोग करने के लिए देशवासियों का आह्वान भी किए हैं।उन्होंने अपील करते हुए कहा आज सम्पूर्ण विश्व में कोरोना नामक महामारी से मानव में हाहाकार मचा हैं।इससे मानवता का अस्तित्व भी संकट में हैं।इस संकट की घड़ी में हम सबकों मिलकर चलने की आवश्यकता हैं।आज हमें सम्प्रदायिक दूरी,संयम और स्वच्छता बनाये रखने की आवश्यकता हैं।आज हमें सम्प्रदायिक एवं धार्मिक संकीर्णता से ऊपर उठकर राष्ट्रहित के लिये राष्ट्रधर्म पालन की आवश्यकता हैं।उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री ने संकट से बचने के लिए लॉक डाउन कर सराहनीय कार्य किया हैं।राष्ट्रीय एकता और भावनात्मक प्रेम बनाये रखने के लिए 5 अप्रैल को 9 बजे रात्रि में अपने-अपने दरवाजे के आगे दीप एवं मोमबत्ती जलाकर कोरोना नामक अंधकार को भगाने का आहवान किया हैं।