बीकानेर, 27 सितम्बर। प्रतिदिन सुबह 9.30 से शाम 6 बजे तक हाथों में कलम लेकर कार्यालय टिप्पण लिखना, कम्प्यूटर से कागजात निकालकर अधिकारी तक ले जाना और अधिकारी द्वारा उसे जांच परख कर हस्ताक्षर करने जैसे कार्य तो कलेक्ट्रेट कार्यालय में रोजाना होते हैं, मगर शुक्रवार सुबह कलेक्ट्रेट के अधिकारी से लेकर सहायक कर्मचारी तक हाथ में कलम या कंप्यूटर के की-बोर्ड की जगह झाड़ू लिए पूरे परिसर की साफ-सफाई में लगे थे। देखते ही देखते 2 घंटे में पूरा कलेक्ट्रेट परिसर यहां हुई सफाई से दमक उठा।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती के अवसर पर जिलेभर में होने वाले कार्यक्रमों की श्रंृखला में शुक्रवार सुबह कलेक्ट्रेट परिसर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) ए एच गौरी के नेतृत्व में सफाई कार्य प्रारम्भ हुआ। प्रातः 7 बजे सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने-अपने सेक्शन और वहां लगे पंखों की सफाई के साथ-साथ कूलरों में भरे पानी को निकालने सहित सफाई के समस्त कार्यों में जुट गए। नगर निगम के अशोक व्यास के नेतृत्व में कचरा उठाने की टैक्सी के साथ बड़ी संख्या में सफाई कर्मियों ने कार्यालय से निकले हुए कचरे को गाड़ियों में डाला जिसे डंपिंग पॉइंट तक ले जाया गया।

जागरूकता रैली आयोजित-
इससे पहले स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को बंद करने के लिए सर्किल नम्बर पांच व सात नम्बर में जागरूकता रैली निकाली गई। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) शैलेन्द्र देवड़ा, प्रशिक्षु आईएसएस अभिषेक सुराणा, स्वास्थ्य अधिकारी अशोक व्यास, स्वच्छता निरीक्षक बुलाकी दास व्यास, बुलाकी सियोता व जमादार इंद्र चागर, सुनील जावा, अभिषेक बारासा, विनोद स्वामी, किसन व्यास उपस्थित रहे।
चार वरिष्ठ अधिकारियों ने की छत की सफाई
अभियान के तहत एडीएम सिटी शैलेन्द्र देवड़ा, प्रशिक्षु आईएएस अभिषेक सुराणा तथा उपखंड अधिकारी बीकानेर कैलाशचंद्र शर्मा सहित कई अधिकारियों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के छत की साफ सफाई की। सभी अधिकारियों ने पहले छत पर पड़े कबाड़ को हटाया और फिर झाडू़ लगाकर पूरी छत को साफ किया। छत साफ होने के बाद छत पर वर्षा से आने वाले जल के संग्रहण के लिए कार्ययोजना बनाने पर चर्चा की गई। इस कार्य के लिए किसी औद्योगिक इकाई या संस्था से सीएसआर के तहत मदद ली जाएगी। इस अवसर पर राजस्थान राजस्व कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष मनीष शर्मा तथा सहायक प्रशासनिक अधिकारी धर्मेन्द्र बोहरा, भंवर सिंह सहित विभिन्न कार्मिक मौजूद रहे।