गिरजा शंकर आचार्य
प्रदेशाध्यक्ष
शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ
राजस्थान बीकानेर

– मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

बीकानेर।वर्तमान मे करोनो महामारी की आपदा मे आप द्वारा लिये गये सम्पूर्ण निणंयो का अधीनस्थ सेवा एंव पंचायतीराज व मंत्रालयिक कर्मचारी समर्थन करते है इस कोरोना महामारी की लड़ाई मे पुणं निष्ठा से अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे है जिसके अन्तर्गत जिला प्रशासन से पंचायतीराज स्तर से अधिकांश मंत्रालयिक कर्मचारी अपनी निरन्तर सेवाये दे रहे है स्क़ीनिग क्वारेटाईग। सेन्टर पर अपनी सेवाए तैयार भोजन/सुखा राशन वितरण के अतिरिक्त समस्त स्तर पर सुचनाऐ संकलित कर उच्च स्तर तक पहुचाने आदि की व्यवस्थाए कर रहे है।
साथ ही राज्य सरकार द्वारा निदेंशित मुख्यमंत्री सहायता कोष मे नियमानुसार कटौति के अतिरिक्त भी जिला / पंचायत स्तर पर प्रशासन को आथिंक सहयोग किया जा रहा है इसके अतिरिक्त अधिकांश जिलो मे लोक डाऊन के अन्तर्गत सडक पर रहने वाली गायो एंव अन्य पशु पंक्षियों के दैनिक चारे चुगे की व्यवस्था की जा रही है कई क्षेत्रों मे जरूरत मंद

व्यक्तियो को तैयार भोजन /सुखा राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है।

राज्य सरकार के निदेंशानुसार मंत्रालयिक संवर्ग का, गत माह 30 प़तिशत वेतन स्थगित किया गया था, निवेदन है कि मंत्रालयिक कर्मचारी अल्प वेतन भोगी कर्मचारी है जो अपने वेतन द्वारा परिवार का भरण पोषण के अतिरिक्त गृह ऋण एव अन्य ऋणों की किस्ते समय पर चुकाता है ये भी उल्लेखनिय है कि मंत्रालयिक संवगं मे नव नियुक्त कामिंक जो फिक्स वेतन पर कायं कर रहे है उन्हे अत्यंत अल्प वेतन प्राप्त हो ता है तथा इसमे भी कटोति किये जाने के कारण उसके सामने गंभीर संकट उत्पन्न होने लगा है।