बीकानेर 29 अक्टूबर । मांड कोकिला पदमश्री अल्लाह जिलाई बाई स्मृति दो दिवसीय मांड समारोह का आयोजन 2 व 3 नवम्बर को बीकानेर में होगा । केंद्रीय संगीत अकादमी, नई दिल्ली, राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर, पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर, अनुराग कला केंद्र, श्री संगीत भारती के सहयोग से आयोजित समारोह में प्रदेश के प्रमुख लोक कलाकार अपनी स्वरांजली प्रस्तुत करेंगे ।

अल्लाह जिलाई बाई मांड गायकी प्रशिक्षण संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉ0 अज़ीज़ अहमद सुलेमानी ने बताया कि समारोह का शुभारंभ 2 नवम्बर को दोपहर 12 बजे होटल जोशी में पूर्व विधायक डॉ0 गोपाल जोशी करेंगे। कार्यक्रम में पदमश्री अल्लाह जिलाई बाई के मांड गायन पर चर्चा होगी ।
समारोह के संयोजक अशफ़ाक़ क़ादरी ने बताया कि 3 नवम्बर को स्व. अल्लाह जिलाई बाई की 27 वीं पुण्यतिथि पर शाम 6 बजे रेलवे प्रेक्षागृह में मुख्य समारोह स्वरांजली का आयोजन किया जाएगा, जिसमे प.चंद्रप्रकाश (अजमेर) बाबूलाल भाट (जोधपुर) समन्दर खान (बाड़मेर) सांवरमल कथक (जयपुर) अपनी प्रस्तुति देंगे । कार्यक्रम में लोकगायिका श्रीमती राजकुमारी मारू, पुखराज शर्मा, प0 नारायण रँगा, हशमुद्दीन, उस्ताद गुलाम हुसैन, डॉ0 कल्पना शर्मा अपनी प्रस्तुति देंगे ।

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन मेघवाल, राज्य के ऊर्जा, कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया हैं ।