जयपुर 17 नवम्बर। जयपुर ग्रामीण जिले की नरैना पुलिस ने शुक्रवार रात्रि नाकाबंदी में दो अलग अलग कार्रवाई कर देशी शराब से भरी दो बोलेरो जब्त कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। दोनों बोलेरो गाड़ी में भरे अवैध शराब के कुल 293 कार्टुन भी जब्त किए गए।
महानिरीक्षक पुलिस रेंज जयपुर श्री एस. सैंगाथिर के निर्देशानुसार

पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण श्री शंकर दत्त शर्मा द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू श्री लक्ष्मण दास स्वामी, वृताधिकारी दूदू श्री देवेन्द्र सिंह के सुपरविजन मे अवैध शराब के परिवहन पर अंकुश लगाने थानाधिकारी श्री रघुवीर सिंह राठौड के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया ।
पुलिस अधीक्षक श्री शर्मा ने बताया कि पहली कार्रवाई में शुक्रवार रात्री मुखबिर की सूचना पर ममाणा में नाकाबंदी कर एक बोलेरो केम्पर हाफ बॉडी में अवैध देशी शराब घुमर ब्राण्ड के 115 कार्टुन (5520 पव्वे) मिलने पर थाना पीलवा जिला नागौर निवासी चालक राजुराम जाट (32) को गिरफ्तार किया गया । इसी दौरान रुपनगढ की तरफ जाती एक अन्य बिना नम्बरी पीकअप गाड़ी बावर्दी पुलिस को देख वापस घुम गयी जिसे थानाधिकारी ओर टीम ने 2 किमी तक पीछा कर पकडा। पीकअप चालक अंधेरे का फायदा उठाकर खेतो में से भागकर ओझल हो गया। पीकअप में मिले 178 कार्टून (8544 पव्वे) देशी शराब जिनमे घुमर ब्राण्ड के 140 कार्टुन व ढोला मारु के 38 कार्टुन व वाहन पीकअप को जब्त किया गया ।

उन्होंने बताया कि अवैध शराब के कुल 293 कार्टुन जिनकी अनुमानित कीमत 5 लाख रुपये है । मुल्जिम पीकअप चालक की तलाश जारी है ।
———