अहिंसा और करुणा विषयक निबंध प्रतियोगिता संपन्न

बीकानेर ।करुणा इंटरनेशनल संस्था, बीकानेर द्वारा आयोजित किए जा रहे करुणा गांधी सप्ताह के तीसरे दिन अहिंसा और करुणा विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन नगर की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में किया गया। संस्था के सचिव गिरिराज खैरीवाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता के अंतर्गत तीन वर्गों के स्टूडेंट्स ने अहिंसा और करुणा के मध्य सामंजस्य व अंतर को स्पष्ट करते हुए महात्मा गांधी को अहिंसा का पुजारी और करुणा की प्रतिमूर्ति बताया।
शनिवार को होगी भाषण प्रतियोगिता
गिरिराज खैरीवाल ने बताया कि सप्ताह के चौथे दिन शनिवार को शांति बाल निकेतन सैकेंडरी स्कूल, गंगाशहर की मेजबानी में प्रातः 10 बजे भाषण प्रतियोगिता “महात्मा गांधी और स्वच्छता” विषय पर होगी। इस प्रतियोगिता के प्रभारी जितेंद्र बालेचा के मुताबिक इस प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 8 के लिए तीन मिनट की समय सीमा भाषण के लिए होगी। कक्षा 9 से 12 के लिए यह समय सीमा अधिकतम 4 मिनिट रहेगी। महाविद्यालय वर्ग के लिए समय सीमा 5 मिनिट रखी गई है।
किसी भी करुणा क्लब स्कूल व कॉलेज के वर्गवार दो स्टूडेंट्स इस प्रतियोगिता में शामिल हो सकते हैं।