बीकानेर।पीबीएम हैल्प कमेटी की ओर से लगातार चल रही जन सेवा को देखकर पलाना के जागरुक युवा नरपत सियाग की प्रेरणा से पलाना गांव के मनरेगा मजदूरों ने जनता मास्क केंद्र को 200 मीटर कपड़ा मास्क निर्माण हेतु एडवोकेट बजरंग छींपा को भेंट किया,महिला व पुरुष मनरेगा मजदूरों ने आपस में रुपये इकट्ठा कर निशुल्क मास्क वितरण हेतु कपड़ा भेंट किया ताकि पीबीएम हैल्प कमेटी कोरोना के खिलाफ़ संघर्ष तेज कर सके, युवा समाजसेवी नरपत सियाग ने कहा कि मजदूर वर्ग कोरोना के खिलाफ़ संघर्ष में लगातार सहयोग प्रदान करेंगे,इस संघर्ष में तैयार रहेंगे, इस अवसर पर एडवोकेट बजरंग छींपा ने कहा कि मजदूर वर्ग को हमेशा एकता बनाकर एकजुटता रखनी चाहिए, आपका सेवा के प्रति जज्बा देखकर मेरा मन द्रवित हो रहा है कि आपने बीकानेर के जरुरतमंदों की मदद की है, कमेटी के संरक्षक भवानी जोशी व अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने मजदूरों के जज्बे को सलाम किया, इस अवसर पर मनोज सहारण गाजुवास भी उपस्थित रहे हैं।इस अवसर पर मनरेगा मजदूरों द्वारा सोशल डिस्टेंटिंग का पूर्ण पालन किया गया ।