जयपुर, 24 फरवरी। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) के आव्हान पर राज्य कर्मचारियों ने 9 सूत्री मांगों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट जयपुर पर धरना दिया और जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन प्रस्तुत किया। आज के धरने का नेतृत्व महासंघ (एकीकृत) के संयुक्त महामंत्री कपिल चौधरी ने किया। इनके समर्थन में राजस्थान राज्य अधीनस्थ कंप्यूटर कर्मचारी संघ, राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला संघ, ऑल राजस्थान इलेक्ट्रिसिटी एम्पलाइज फेडरेशन, राजस्थान होमगार्ड कर्मचारी संघ, फॉरेस्ट रेंजर एसोसिएशन, राजस्थान वाहन चालक तकनीकी कर्मचारी संघ, राजस्थान वन अधिनस्थ कर्मचारी संघ एवं अखिल राजस्थान वन तकनीकी एवं सर्वेक्षण कर्मचारी संघ के सैकड़ों कर्मचारी धरने पर बैठे।
धरना स्थल पर सभा को संबोधित करते हुए महासंघ (एकीकृत) के प्रदेशाध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि 9 सूत्री मांगों में से महंगाई भत्ते की मांग को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने स्वीकार कर कर्मचारियों के प्रति जो सकारात्मक रुख दिखाया है। उसके लिए महासंघ एकीकृत मुख्यमंत्री को धन्यवाद देता है। राठौड़ ने कहा कि वेतन कटौती के आदेश को निरस्त करने और सामंत कमेटी की रिपोर्ट को प्रकाशित करने की मांग पर सरकार ने अभी तक चुप्पी साध रखी है। इससे राज्य कर्मचारीयों में काफी आक्रोश है। राठौड़ ने चेतावनी दी कि राज्य सरकार महासंघ (एकीकृत) के 9 सूत्री मांगों को द्विपक्षीय वार्ता के जरिए शीघ्र हल करें अन्यथा महासंघ को आंदोलन तेज करने के लिए विवष होना पड़ेगा ।

एक अन्य बयान में महासंघ (एकीकृत) के मुख्य महामंत्री राजेंद्र शर्मा ने बताया कि आन्दोलन के दूसरे चरण मे राज्य कर्मचारियों के द्वारा 28 फरवरी तक जिला कलेक्ट्रेट जयपुर पर नियमित रूप से धरना दिया जाएगा। 25 फरवरी को महासंघ (एकीकृत) के संरक्षक एवं सलाहकार रामकृष्ण अग्रवाल के नेतृत्व में राज्य कर्मचारी धरने पर बैठेंगे । धरने मे महासंघ से संबद्ध अखिल राजस्थान विद्यालय शिक्षक संघ (अरस्तु), राजस्थान शिक्षक संघ एवं कर्मचारी संघ, राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ (एकीकृत), अखिल राजस्थान कारागार अधिनस्थ कर्मचारी संघ, राजस्थान शिक्षा शिक्षक संघ, राजस्थान शिक्षक संघ (समता), राजस्थान शिक्षक संघ (युवा) एवं राजस्थान इलेक्ट्रिसिटी एंप्लाइज एसोसिएशन (एकीकृत) से संबंधित कर्मचारी धरने में शामिल होंगे।

आज के धरने को जिन कर्मचारी नेताओं ने संबोधित किया उनमें महासंघ (एकीकृत) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुलदीप यादव, मुख्य महामंत्री राजेंद्र शर्मा, संयुक्त महामंत्री कपिल चौधरी, मोहम्मद यूसुफ कुरैशी, सलाहकार मदन सिंह राठौड़, जिला अध्यक्ष उमेश शर्मा, प्रदेश मंत्री झलकन सिंह राठौड़ , पुष्पेंद्र सिंह, सुभाष यादव, गौरव गुप्ता, जसवंत राठौड़ एवं मृगांक शर्मा आदि शामिल है।