सवांददाता, के,के,कुशवाहा

आगरा ।उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्य्नाथ जी ने गांवो मे बन रहे 59 हजार शौचालयो पर 6000 रुपए प्रति माह रोजगार के लिये महिलाओ को देने की घोषणा की है का समाजसेवी विजय सिंह लोधी ने हिर्दय से स्वागत किया है ,प्रदेश के पंचायती राज विभाग के 15 वे वित्त आयोग से मिली धनराशि के सहयोग से मिली धन राशि के जरिये इन 58758 ग्राम पंचायतो मे बहू बेटियो की सुरक्षा और सफाई के लिहाज से किया जा रहा है ।दो सीट,चार सीट,छ सीट,दस सीट, और बारह सीटो बाले इन शौचालयो पर नहाने आदि की भी व्यव्स्था रहेगी ।इनका इस्तेमाल करने बालो से ग्राम पंचायते शुल्क भी बसुलेंगी ।समाजसेवी विजय सिंह लोधी ने बताया कि इस योजना से उन गरीब असहाय विधवा महिलाओ को ही अगर रोजगार दिया जाय तो इन महिलाओ के जीवन मे एक उजाला की किरण निकल सकती है जिससे उक्त महिलाए अपने परिबार को पालने मे सक्षम हो सकती । मुख्य मंत्री जी से निवेद्न है कि सभी ग्राम पंचायतो से एसी ही महिलाओ को चयन कराने की माँग समाजसेवी विजय सिंह लोधी ने की है