सवांददाता ,के,के,कुशवाहा

आगरा ।समाजसेवी विजय सिंह लोधी ने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है ,किसान अन्नदाता है जो पूरे भारत बर्ष को अन्न खिलाता है ।जो अपनी मर्जी का अपने खेती का मालिक होता था लेकिन मोदी सरकार ने किसान विरोधी विल पारित कर किसानो के साथ घोर अन्याय किया है इस विल से किसान(छोटे) तो विल्कुल है बेकार हो जायेंगे इस विल से उध्योग्पती ही फायदा लेगे जो बडे बडे ग्रूप बनाकर देश मे कब्ब्जा किये हुए है ।प्रधान मंत्री जी को किसानो से पहले वार्ता करनी चाहिये थी वेसे भी मोदी जी किसानो का दर्द क्या जाने उन्होने कभी भी खेती की ही नही व्यापार कर (चाय) ही अपना जीवन यापन किया है,अब भी किसी भी किसान भाई के साथ बैठक तक नही करते केवल उध्योग पतियो के साथ ही बैठक होती है ।समाजसेवी विजय सिंह लोधी ने कहा कि किसान कितनी मेहनत करता है फिर भी बाजिव मूल्य नही मिलता ।किसान कई महीनो मे अपनी फसल,गेंहू,बाजरा,चना गन्ना आदि तेयार करता है

जबकि एक पानी की वोतल 20 रुपए मे धडल्ले से विकती है बाजरा मात्र 17 किलो विकता है ।अब तो पूरा देश इसका विरोध कर रहा है फिर भी मोदी जी हिटलर साही कर रहे है किसानो को पीटा जा रहा है एसा तो बृटिस सरकार मे होता था जो आन्दोलन कारियो को पीटते थे किसानो ,महिलाओ पर लाठी चल्बाने बालो बिजली ,पैट्रोल के दाम आसमान छू रहे है बेरोजगारी,महगाई भरष्टाचार चर्म पर है ।हमारे अन्नदाता किसानो पर जुल्म हो रहा है ,मंडिया बँद हो जायेंगी विचोलिये राज करेंगे,छोटा छोटा किसान गांव से अन्य प्रदेशो ने अपने माल को बेचने नही ले जायेगा ।इससे हमारे किसानो के खेतो (जमीन) पर उधोग पतियो का ही कब्जा हो जायेगा बेचारा किसान मालिक होते हुए भी बंधुआ मजदूर बन जायेगा ।फिर उन किसानो की जमीनो को भी ये उधोग्पती ही खरीद लिया करेंगे।समाजसेवी विजय सिंह लोधी ने जल्द इस किसान विरोधी विल को बापिस लेने की माँग की है साथ ही चेतावनी दी है जल्द इसको बापिस नही लिया गया तो किसानो के साथ आगरा मे भी अनवरत आन्दोलन शुरु किया जायेगा जिसकी जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होगी ।