स्कूल द्वारा फीस और टीसी के लिए किया जा रहा उत्पीड़न

आगरा कोरोना महामारी के चलते जहां लोगों को दो जून की रोटी के लाले पड़े है । वहीं लोगों को परिवार चलाने में मुश्किले खड़ी हो रही हैं । ऐसे में महंगे स्कूलों की फीस जमा करना लोगों के आगे चुनौती बना हुआ हैं । कोरोना महामारी के चलते सरकार के आदेश के बाद ऑनलाइन पढ़ाई की जा रही हैं । लेकिन स्कूलों द्वारा फीस जमा करने को दबाव बनाया जा रहा तो लोगों को टीसी देने के दौरान उनका उत्पीड़न किया जा रहा हैं । ऐसे ही दर्जनों मामले पुलिस के सामने आ रहे हैं । ऐसा ही एक मामला थाना रकाबगंज क्षेत्र के बालूगंज स्थित सेंट ऑगस्टीन में देखने को मिला । स्कूल की मनमानी के चलते अभिभावकों को परेशान किया जा रहा हैं । थाना रकाबगंज में अंजू शर्मा ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया हैं । अंजू शर्मा ने बताया की वह अपने बच्चे का एडमिशन दूसरे स्कूल में कराना चाहती हैं । इस स्कूल की फीस जमा करने की इस समय छमता नहीं हैं । लेकिन टीसी देने के नाम पर दो बच्चो की पांच माह की फीस जमा करने करने को दबाव बना रहे हैं । उसके बाद ही टीसी देने की बात कही जा रही हैं । इस दौरान उनके परिवार की हालत ऐसी नहीं है की वह फीस जमा करा सके । वहीं इस मामले में थाना प्रभारी रकाबगंज दिनेश कुमार ने बताया की महिला द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया हैं । पुलिस इस मामले में स्कूल प्रबंधन से बात कर रही हैं । इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आने पर उनका निस्तारण कराया गया जा चुका हैं । इस मामले में भी पुलिस कार्रवाई करने की तैयारी कर रही हैं ।