आगरा।आगरा कैंट आरपीएफ को मिली बड़ी सफलता पुलिस ने 3 बैटरी चोरों और 2 खरीदारों को किया गिरफ्तार शतिरो ने आगरा छावनी रेलवे स्टेशन सिगनल एंड टेलीकॉम कार्यालय की कंपाउंड से दो बैटरी चोरी की वारदात को दिया अंजाम उप निरीक्षक लोकेंद्र सिंह हमराह कॉ मनेंद्र सिंह व कां नीरज सिंह गस्त में मामूर थे जिस दौरान डिटेक्टिव विंग आगरा के CT श्याम सिंह व CT भगवान सिंह को हमराह कर खेरिया पुल की तरफ जाते समय तीन व्यक्तियों को कुछ भजनी सामान सफेद कट्टे में रखकर ले जाते हुए देखा उक्त तीनों व्यक्तियों को खेरिया पुल के पास KM No – 1343/39 पर पकड़ा इनसे पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम पता क्रमशः बताया :-
आरोपी 1- इकबाल उर्फ अनार हुसैन पुत्र पप्पू उर्फ इस्लाम उम्र 26 वर्ष जाति मुस्लिम पता पक्की सराय नई आबादी थाना ताजगंज जिला आगरा
आरोपी 2 – जलज शर्मा उर्फ लालू पुत्र स्व. मोहनलाल शर्मा उम्र 24 वर्ष जाति ब्राह्मण पता 3/105 कासगंज चौक पुराने सरकारी अस्पताल के सामने थाना ताजगंज जिला आगरा
आरोपी 3 – शफीक अब्बासी उर्फ श्रीमाल पुत्र शकील अब्बासी उम्र 24 वर्ष जाति मुस्लिम पता डोरेरा बस्ती फाटक नंबर 7 आजम पाड़ा थाना शाहगंज जिला आगरा उत्तर प्रदेश ।

उक्त आरोपियों के कब्जे से 2 नग रेलवे की बैटरी बरामद करी व पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया कि आगरा छावनी स्टेशन के पार्सल के पीछे सिग्नल एंड टेलीकॉम कार्यालय की कंपाउंड से उक्त दोनों बैट्रियां चुराई हैं पश्चात मौके की आवश्यक कागजी कार्रवाई कर तीनों आरोपियों को आरपीएफ थाना पोस्ट पर लेकर आए जहां उनके विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 1/2020 U/S 3 RP(UP) Act दर्ज कर उपरोक्त तीनों आरोपियों के बयान दर्ज किए जिन्होंने अपने बयानों में स्वीकार किया कि आज से लगभग 3 दिन पूर्व भी उनके द्वारा उसी स्थान से दो बैटरी चुराई गई थी जिनको ईदगाह चौराहे के आस पास घूमने वाले हाथ ठेले वाले को बेच दिया था पश्चात उनकी निशानदेही पर हाथ ठेला वाले व्यक्ति को ईदगाह चौराहे से गिरफ्तार किया गया जिसने अपना नाम
आरोपी 4 ( रिसीवर ) – बदन सिंह पुत्र स्वर्गीय श्री राम सिंह उम्र 52 वर्ष जाति तेली पता तुलसी चबूतरा पुरानी मंडी ताजगंज आगरा उत्तर प्रदेश होना बताया
उक्त से बैटरी के संबंध में पूछने पर उसने ताजगंज में एक कबाड़ी वाले को बेचना बताया पश्चात उक्त आरोपी की निशानदेही पर ताजगंज स्थित कबाड़ी वाले की दुकान पर पहुंचे जिसने अपना नाम
आरोपी 5 ( रिसीवर ) – प्रदीप पुत्र श्री विष्णु राठौर उम्र 27 वर्ष पति जाति तेली पता मकान नंबर 7/149/B-1 तुलसी चबूतरा पुरानी मंडी ताजगंज आगरा होना बताया तथा उसके कब्जे से 2 नग बैटरी टूटी फूटी हालत में बरामद की पश्चात मौके की आवश्यक कार्रवाई कर उपरोक्त दोनों रिसीवर को आरपीएफ थाना आगरा छावनी लेकर आए व उपरोक्त दर्ज मुकदमे में सुमार किया । उपरोक्त 4 बेट्रियों के मिसिंग होने के सम्बन्ध में SSE/Tele/AGC द्वारा मेमो दिया गया जिसमें चोरी की गई संपत्ति की अनुमानित कीमत 2500/- रुपए प्रति बैटरी के हिसाब से कुल कीमत 10000/- रुपए होना बताया । श्रीमान उपरोक्त पांचों आरोपियों को कल दिनांक 10/08/2020 को माननीय न्यायालय के समक्ष समय से पेश किया जाएगा । रिपोर्ट श्रीमान जी की सेवा में सादर प्रेषित है ।