– मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा प्रेषित शुभकामना सन्देश स्वतंत्रता सेनानी श्री सत्यनारायण हर्ष को किया भेंट
बीकानेर, 9 अगस्त। आजादी की 75वीं तथा भारत छोड़ो आंदोलन की 79वीं वर्षगांठ के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा स्वतंत्रता सेनानी श्री सत्यनारायण हर्ष के नाम प्रेषित शुभकामना संदेश सोमवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) श्री अरुण प्रकाश शर्मा ने श्री हर्ष के रत्ताणी व्यासों के चौक स्थित आवास पहुंचकर उन्हें ससम्मान भेंट किया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने स्वतंत्रता सेनानी श्री सत्यनारायण हर्ष का शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन भी किया।
इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी श्री हर्ष ने गोवा मुक्ति आंदोलन से जुड़ी अपनी यादें साझा कीं। उन्होंने बताया कि स्वर्गीय श्री मुरलीधर व्यास के नेतृत्व में 5 सदस्यीय जत्था बीकानेर से रवाना हुआ और 15 अगस्त 1954 को गोवा में तिरंगा लहराया। उन्होंने बताया कि इस दौरान पुर्तगालियों द्वारा की गई गोलीबारी में उनका एक साथी गंभीर घायल हो गया था। उन्होंने बीकानेर के प्रसिद्ध कवि बुलाकी दास ‘बावरा’ द्वारा लिखे गए जन चेतना के गीत भी सुनाए।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा ने बताया कि आजादी की 75वीं सालगिरह तथा भारत छोड़ो आंदोलन की 79वीं वर्षगांठ के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा प्रदेश के स्वतंत्रता सेनानियों को शुभकामना संदेश भिजवाया गया है। इस श्रंखला में बीकानेर में श्री सत्यनारायण हर्ष के नाम यह शुभकामना सन्देश भेजा गया है। श्री शर्मा ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी हमारे देश की धरोहर हैं। इनका व्यक्तित्व और कृतित्व हमारे लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि अनेक देशभक्तों द्वारा अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया गया, जिसकी बदौलत आज हमें आजादी मिली है। उन्होंने श्रीहर्ष के सुदीर्घ जीवन की कामना की।

इस दौरान सहायक निदेशक (जनसंपर्क) हरि शंकर आचार्य, संजय पुरोहित, हितेश श्रीमाली, संतोष कुमार व्यास, स्वंतन्त्रता सेनानी की धर्मपत्नी श्रीमती सीता देवी हर्ष, सावित्री पुरोहित, सुषमा हर्ष, महेश आचार्य, अंशु बाला आचार्य, नमित आचार्य सहित अन्य परिजन मौजूद रहे।