पुरस्कार पाकर खिल उठे बच्चों के चेहरे,


बाड़मेर 11 नवम्बर। इंडिया अगेंस्ट वाॅयलेंस बाड़मेर द्वारा पिछले 6 वर्शों से चलाये जा रहे अहिंसा अभियान के अन्तर्गत दिपावली के पावन पर्व पर आतिषबाजी रहित ईको फें्रडली दिपावली मनाने का संकल्प लेकर आतिषबाजी के लिए प्राप्त होने वाली धनराषि से कच्ची बस्तियों में रहने वाले जरूरतमंद बच्चों को भोजन, कपड़ें, मिठाई देकर उनके साथ दिपावली मनाने वाले सैकड़ों बच्चों को रविवार को स्थानीय आराधना भवन में अनुमोदना अभिनंदन पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इंडिया अगंेस्ट वाॅयलेंस बाड़मेर संयोजक मुकेष बोहरा ‘अमन’ ने बताया कि यह संस्था गत् 6 वर्शों से जैन समाज व जैनतर समाज के बच्चों को आतिषबाजी से होने वाले अनेकों नुकषानों से अवगत करवाकर उन्हें आतिषबाजी रहित ईको फे्रंडली दिपावली मनाने का संकल्प दिलवाती है तत्पष्चात् संकल्प लेने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित करती है। इस वर्श भी सैकड़ों बच्चों ने इस अहिंसा अभियान में भाग लिया। इस अवसर पर संस्था के प्रवक्ता चन्द्रप्रकाष छाजेड़, संजय छाजेड़, उदय गुरूजी उपस्थित रहे।