बीकानेर।बीकानेर रक्तदान महादान की महिमा को आज भारत देश के हज़ारों रक्तमित्र और रक्तवीर साकार कर अनेक पीड़ित व्यक्तियों को जीवनदान दे रहे है। बीकानेर में पिछले 2 साल से भी अधिक समय से बीकानेर ब्लड सेवा समिति नाम से रक्तदान सहयोगी संगठन कार्यरत है। जिसके द्वारा रोजाना पीबीएम ब्लड बैंक में अनजान जरूरतमन्द लोगों के लिए रक्त की निःस्वार्थ आपूर्ति करती है।शनिवार को बीकानेर की पावन धरा पर रक्तमित्रों के आदर्श और ब्लड मैन ऑफ इंडिया उपाधि से सुशोभित श्री अमर सिंह नायक का आगमन हुआ। आप हनुमानगढ़ की टिब्बी तहसील से है, आप एक किसान होने के साथ साथ एक जागरूक नागरिक भी है। आपने सन 1985 में एक असहाय घायल को रक्तदान देकर अपने रक्तदान की शुरुआत की और आज तक कुल 85 बार रक्तदान दिया है, जिसका लेखा जोखा भी आप रखते है और अबतक कुल 385 रक्तदान शिविर का आयोजन भी करवा चुके है।

समिति के संचालक रवि व्यास पारीक, सह संचालक इन्द्र कुमार चाण्डक और इंस्पेक्टर अरविन्द सिंह शेखावत द्वारा अमर सिंह जी का पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान स्वरूप शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया। इसी क्रम में बीकानेर ब्लड सेवा समिति की महिला रक्तदात्री समूह की प्रभारी श्रीमती आशा रवि पारीक और श्रीमती अंजलि चाण्डक द्वारा इस आयोजन पर महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा रक्तदान देने की अपील की गई।बीकानेर ब्लड सेवा समिति के रक्तप्रभारी विक्रम इछपुल्याणी अरोड़ा और रक्तमित्र तरुण सिंह शेखावत, गजेन्द्र सिंह दहिया, चंचल शर्मा, सुमित शर्मा, रविशंकर ओझा और गौरव चौधरी आदि ने आप श्रीमान का माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया।