– आयोजक प्रेरणा फाउंडेशन व आईबीएफ

बीकानेर, । रिद्धि सिद्धि पैलेस में आद्या सम्मान समारोह आज, आयोजक प्रेरणा फाउंडेशन व आईबीएफ, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर प्रेरणा फाउंडेशन व आईबीएफ का आद्या सम्मान समारोह आज रविवार 7 मार्च को शाम 4 बजे से रानी बाजार स्थित रिद्धि सिद्धि पैलेस में आयोजित किया जा रहा है।

प्रेरणा फाउंडेशन की चेयरपर्सन पूनम जोशी एवम आईबीएफ की अध्यक्ष सविता गौड़ ने बताया कि समारोह में बीकानेर में अपने अपने क्षेत्रों में विख्यात एवम सिद्धहस्त रही वरिष्ठ 5 महिलाओं डॉ. ज्योत्स्ना ओझा, रतन सारस्वत, उषा किरण सोनी, डॉ.प्रभा भार्गव, डॉ. शुक्‍ला बाला पुरोहित, को आद्या सम्मान 2021 से सम्मानित किया जाएगा।

साथ ही अपने-अपने क्षेत्र में कार्यरत चुनिंदा महिलाओं रेनू शर्मा, कविता स्वामी, डॉ. कल्पना शर्मा, डॉ. मेघना शर्मा, डॉ. अर्पिता गुप्ता, उषा जोशी, रुचिका जोशी, कौशल्या देवी, किरण सोनी, प्रवीणा शर्मा, रजनी कालरा, मंजू नैण गोदारा, कृष्णा व्यास, कांता देवी को सम्मानित किया जाएगा। समारोह में चयनित महिला संगठनों पुष्करणा महिला मंडल, लायंस क्लब उड़ान, मीरा शाखा, तेरापंथ महिला मंडल, वुमेन्स एम्पोवेर्मेंट, पंजाबी महिला समूह, माहेश्वरी महिला समिति, अग्रवाल महिला समिति, आद्या क्लब (रोटरी), गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति, रेलवे महिला मंडल, एक रुपया रोज संस्था, नारी शक्ति, लायनेस क्लब को भी पुरस्कृत किया जाएगा।

साथ ही संस्था दवारा आयोजित प्रतियोगिताओं में विजयी रही छात्राओं को भी पुरस्कृत किया जाएगा। प्रेरणा फाउंडेशन की चेयरपर्सन पूनम जोशी एवम आईबीएफ की अध्यक्ष सविता गौड़ ने बताया कि समारोह में बीकानेर ईस्ट की विधायक सिद्धि कुमारी मुख्य अतिथि होंगी। अध्यक्षता महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित दवारा की जाएगी तथा एसडीएम बीकानेर मीनू वर्मा विशिष्ट अतिथि होंगी।

उन्होंने बताया कि राजस्थान उच्च न्यायालय के अधिवक्ता हस्तीमल सारस्वत समारोह के मुख्य वक्ता होंगे। जोशी व गौड़ ने बताया कि कलेक्टर नामित मेहता, पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा एवम माध्यमिक शिक्षा विभाग में अतिरिक्त्त निदेशक रचना भाटिया भी कार्यक्रम के दौरान महिलाओं का होंसला बढाने के लिये उपस्थित रहेंगे।

प्रेरणा फाउंडेशन की चेयरपर्सन पूनम जोशी एवम आईबीएफ की अध्यक्ष सविता गौड़ ने बताया कि टाईगर स्पाइसेज एवम मीनाक्षीदत्त मेकओवर द्वारा मुख्य रूप से प्रायोजित इस कार्यक्रम में रिद्धि सिद्धि पैलेस,परम् चश्माघर,प्रेम मिष्ठान भंडार एवम फ्रीडम फैशन्स सह प्रायोजक हैं।

पांच सिद्धहस्त महिलाओं को मिलेगा आद्या सम्मान

हाथों से काम करने वाली महिलाओं दिया जाएगा मंच

जोशी एवम गौड़ ने बताया कि समारोह में हाथों से काम करने वाली महिलाओं को मंच दिया जाएगा। साथ ही इन महिलाओं द्वारा तैयार कलात्मक एंटीक चीजों का प्रदर्शन भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में एंटीक पीढ़े घरों में ड्राईंग रूम तथा पूजा घरों में बहुतायत से देखे जा रहे हैं। पीढों के विक्रय से प्राप्त लाभांश को महिलाओं में वितरित किया जाएगा।

महिलाओं ने बनाये कलात्मक पीढ़े

जोशी एवम गौड़ ने बताया कि समारोह के दौरान महिलाओं द्वारा बनाये गए सीसम, सागवान एवम स्टील के कलात्मक पीढ़ों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। महिलाओं के बैठने में पीढों प्रयोग बढ रहा है। यही कारण है कि विभिन्न रंगों में कलात्मक डिजाईन से पीढे तैयार करवाया गए हैं। महिलाओं को सम्बल मिले इसके लिये हस्तनिर्मित चीजें कार्यक्रम में प्रदर्शित की जाएंगी।