– पत्रकारो और विप्रजनो ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

आगरा।उत्तर प्रदेश संयुक्त पत्रकार समिति एवं ब्राह्मण अन्तर्राष्ट्रीय संस्थान उ.प्र. के तत्वावधान मे एक शोक एव श्रद्धांजलि सभा का आयोजन सेक्सरिया रोड बेलनगंज आगरा पर किया गया। जिसकी अध्यक्षता दौनौ ही संगठनो के प्रदेश अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार पं0 कृष्ण गोपाल शर्मा”वत्स”ने की और सभा का संचालन दौनौ ही संगठनो के प्रदेश महासचिव एव वरि.पत्रकार पं. विनोद भारद्वाज ने किया।
शोकसभा की अध्यक्षता कर रहे पं0 कृष्ण गोपाल शर्मा”वत्स” ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि दिवंगत आत्मा आनंद शर्मा जी दैनिक स्वराज्य टाइम्स के मालिक एव प्रधान सम्पादक थे,जिन्होंने स्वराज्य टाइम्स के ही प्रधान सम्पादक के पद पर कार्यरत रह कर अपना सम्पूर्ण जीवन पत्रकारिता को समर्पित कर पत्रकार जगत के लिए अतुलनीय योगदान दिया,जिसकी क्षति पूर्ति नही की जा सकती। मुझे उनके सानिध्य मे वर्षौ पत्रकारिता करने और बहुत कुछ सीखने का सौभाग्य भी प्राप्त हुआ और स्नेह भी। उन जैसे विलक्षण प्रतिभा और प्रखर व्यक्तित्व धनी पत्रकार आज पत्रकारिता के जगत मे बहुत ही कम देखने को मिलते है। मुझे बखूबी ध्यान है कि वह आगरा के पत्रकार जगत की ऐसी अनूठी मिशाल है जिन्होंने देश के प्रथम राष्ट्रपति मा0 डा0 राजेन्द्र प्रसाद जी का साक्षात्कार लिया था, जिसका प्रमाण आज भी स्वराज्य टाइम्स समाचार पत्र के दफ्तर मे टंगी हुई तस्वीर के रूप मे गवाही देता है।

ज्यादा कहूं परम् आदरणीय दिवंगत श्री आनंद शर्मा जी ने अपने जीवन मे स्वराज्य टाइम्स अखबार की नींव डालकर पत्रकार एव पत्रकारिता के लिये ऐसा महान कार्य किया है जिसका शब्दो मे बयान करना असंभव है। बस इतना ही कहा जा सकता है कि स्वराज्य टाइम्स प्रतिष्ठान पत्रकारो का प्रशिक्षण केन्द्र रहा है,जहा से प्रशिक्षित होकर पत्रकार आज देश के कोने-कोने मे पत्रकारिता मे अपनी अलग पहचान बनाए हुए है।

विनोद भारद्वाज ने बताया कि वास्तव मे यह हकीकत है कि ऐसे महान पत्रकारिता को समर्पित व्यक्तित्व बहुत कम देखने को मिलते है मैने स्वयं अपना सम्पूर्ण पत्रकारिता का जीवन उन्ही का स्नेह और सानिध्य प्राप्त कर स्वराज्य टाइम्स मे समाचार सम्पादक के पद पर काट दिया भला मुझसे ज्यादा उन्हे कौन जान सकता है।
वह हमेशा अपने कार्य के प्रति सजग रह कर आजन्म अपने उत्तरदायित्वो को ईमानदारी से निभाते रहे। ऐसे व्यक्तित्व कभी मरते नही है वह हमेशा मानस पटल पर अपनी अमिट छाप तो छोड़ ही जाते है, खास करके पत्रकारिता जगत के इतिहास मे वे अमरत्व को प्राप्त होकर हमेशा याद रहैगे।
शोकसभा मे दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई साथ ही साथ ईश्वर से प्रार्थना की गई कि वे शोका कुल परिवार एव पत्रकार जगत को इस ह्रदयाघात को सहन करने की क्षमता प्रदान करै।

शोक श्रद्धांजलि सभा मे कुछ पत्रकारो की उपस्थिति रही तो कुछ वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से शामिल हुए जिनमे मुख्य रूप से सर्वश्री पत्रकार प्रेम शंकर शर्मा,पी सी शर्मा (संपादक दैनिक सूर्यदर्शन), योगेश शर्मा “त्यागी”, योगेश शर्मा”योगी”सुनयन चतुर्वेदी, महेन्द्र शर्मा,सुधीर शर्मा, डा. श्याम देव मिश्र, सुधीर भारद्वाज,शरद शर्मा, कपिल अग्रवाल,मुकेश चौहान, लक्ष्मी नारायण उर्फ दिलीप,प्रवीण भारद्वाज शरद शर्मा,मनीष भारद्वाज, अवधेश यादव राकेश यादव,दीपक शर्मा, दाऊदयाल सिह,के पी शर्मा,नवदीप चौहान,कृष्ण मुरारी, वीरेंद्र कुशवाह, मोनू तोमर, अशोक तोमर,सोनू परमार,श्रीमती कुसुम भारद्वाज लक्ष्मी देवी मिश्रा, अतुल कुमार मिश्रा,साकेत श्रीवास्तव लवी कुमार,उमेश भारद्वाज, एस के पंडित दिलीप शर्मा,अनिल शर्मा सहित काफी संख्या मे पत्रकार एव विप्र बंधु शामिल थे।