-: भाजपा बीकानेर देहात ने मोदी सरकार की उपलब्धियों के संबंध में भाजपा के वरिष्ठ जनों व कर मोदी सरकार की बुकलेट की भेट

बीकानेर- भारतीय जनता पार्टी बीकानेर देहात ने आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष की उपलब्धियों के तहत दो दिवसीय विशेष जनसंपर्क अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठजनो व पूर्व जिला पदाधिकारियों का सम्मान कर उन्हें मोदी सरकार की उपलब्धियों की बुकलेट भेंट की जिसके तहत आज भाजपा बीकानेर देहात के पूर्व जिलाध्यक्ष रहे व वरिष्ठ नेता सोहनलाल वैद आपातकाल के तहत जेल गये श्रीदत्त दवे विजय धमेजा गणेश गुप्ता का भाजपा बीकानेर देहात के जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत शहर जिला अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह भाजपा देहात महामंत्री कुम्भनाथ सिध्द जिला उपाध्यक्ष शिव प्रजापत जिला मत्री जुगलसिह परिहार ने साफा एवं शाल ओढ़ाकर सम्मान किया और केंद्र की मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष की उपलब्धियों की बुकलेट भेट की
भाजपा बीकानेर देहात के जिला अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर दो दिवसीय विशेष जनसंपर्क अभियान के तहत आज भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठजनो,पदाधिकारी रहे उनका सम्मान किया जो 25 जून 1975 को काग्रेस की इन्द्रा गाॅधी सरकार द्वारा लगाये गये आपातकाल के तहत जेल गये मीसा बंदियों का भारतीय जनता पार्टी ने सम्मान किया और मोदी सरकार की उपलब्धियों के संबंध में उन से चर्चा की मीसा बंदियो ने आपातकाल के तहत जेल में बिताये अपने अनुभव साझा किये कहा कि उस समय कांग्रेस सरकार ने हमें अनेक यातनाओ के तहत जेलों में ठुस दिया था वह समय सोचते ही आँखो के सामने वह दृश्य दौड़ने लगता है बगैर कोई सुचना बगैर परिवार को बताये हमे जेलों में भर दिया।

वह यातनाएं महसूस कर आज भी पीड़ा का अनुभव होता हैं आपातकाल मे जेल गये श्रीदत्त दवे जी ने कहा कि आज हमारे पास भारत का नेतृत्व करने के लिए एक ऐसा महापुरुष है जो भारत का विश्व में नाम रोशन कर रहा है, विश्व के सभी देश भारत को सम्मान देते है आज भारत वापस विश्व गुरू कहलाने लगा है यह परिकल्पना साकार की हमारे देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी ने, हम उस समय की बातों को याद कर सोचते थे कि फिर कभी विश्व में हमारे देश का भी गौरव बढ़ेगा जो पूर्व मे आदिकाल से था जो भारत विश्व गुरु कहलाता था क्या वह समय वापस आएगा! आज भारत का वह समय वापस आने लगा है उसी विश्व गुरु की परिकल्पना साकार हो रही है यह सब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कठोर तपस्या उनकी नीतियां और देश के प्रति समर्पण भाव के कारण संभव हुआ है हमें गर्व है कि हम उस देश के परवैभव को अपनी आंखों से देख पा रहे हैं हम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बारंबार धन्यवाद देते है अभिनंदन करते है।