– रिपोर्ट – अनमोल कुमार
पटना/छपरा/सारण पंचायत स्तरीय विधान परिषद सीट से राजद के संभावित प्रत्याशी सुधांशु रंजन ने नन्हे आयांश के मदद के लिए बढ़ाया हाथ पटना के रूपसपुर स्थित आवास पर पहुंचकर की आर्थिक मदद ।सारण के सभी पंचायत प्रतिनिधियों से किया अपील कहा कि छोटी-छोटी मदद से ही बचेगी आयांश की जान 16 करोड़ की राशि बिहारी अस्मिता से बढ़कर नहीं।नन्हे आयांश को बचाने के लिए सारण के वरीय राजद नेता तथा विधान परिषद चुनाव में राजद के संभावित प्रत्याशी सुधांशु रंजन भी आगे आए हैं आज उन्होंने अपने समर्थकों के साथ अयांश के घर पटना पहुंचकर नगद राशि सहयोग स्वरूप दी उन्होंने कहा कि यह मायने नहीं रखता कि कितनी बड़ी राशि है वह गुप्त रूप से आयांश के परिजनों की मदद कर रहे हैं आने वाले दिनों में वह फिर मदद करेंगे उन्होंने कहा कि राजद के नेता तेज प्रताप यादव के आह्वान के बाद पूरे सारण में हुए अभियान भी चला रहे हैं उन्होंने सभी मुखिया वार्ड सदस्य जिला परिषद सदस्य पंचायत प्रतिनिधियों से अपील की कि वे लोग भी एक छोटा छोटा दाना उसको बचाने के लिए 16 करोड़ की राशि बड़ी नहीं है उन्होंने कहा कि पूरे सारण प्रमंडल में लोग आयांश को लेकर चिंतित है और हर तबके ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है उन्होंने सारण प्रमंडल के मेहनत कश लोगों का भी आभार व्यक्त किया जो खाड़ी देशों में नौकरी करते हैं और जिन्होंने सबसे ज्यादा अंशदान आयांश को बचाने के लिए दिया है रंजन ने कहा कि वे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का भी आभार व्यक्त करते हैं कि उनके निर्देश पर ही तेज प्रताप यादव और पार्टी के अन्य नेताओं की मदद के लिए आगे आए हैं आने वाले दिनों में बहुत जल्द ही 16 करोड की राशि को एकत्रित कर लिया जाएगा ।