रिपोर्ट -कविता कंवर
बीकानेर। युवा भारत के तत्वधान चल रहे निशुल्क योग शिविर महर्षि कपिल आश्रम भैरू कुटिया बीकानेर में आयुर्वेद के शिरोमणि आचार्य बालकृष्ण का जन्म दिवस मनाया गया उनके जन्म दिवस के उपलक्ष में गिलोय के पौधों का वितरण करके तथा गिलोय के पौधों का रोपण करके लोगों को जड़ी बूटी के बारे में अवगत कराया उनके जन्मदिवस को जड़ी-बूटी दिवस के रुप में मनाया इस अवसर पर महिला पतंजलि योग समिति प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती स्नेहा नारंग ने बताया कि जड़ी बूटी किस तरह हमारे शरीर को स्वस्थ और सुंदर रखती है और इसका सेवन करने से कैसे हमारे शरीर को मजबूती मिलती है और गिलोय का सेवन हमारे शरीर के इम्यूनिटी पावर बढ़ाता है और हमें कई बीमारी से दूर रखता है इसी तरह हम जड़ी बूटी का सेवन करके एक लंबी आयु जी सकते हैं और पतंजलि योग समिति संरक्षक श्री नरेंद्र कुमार सुथार ने बताया कि आचार्य बालकृष्ण जी के जन्मदिवस को जड़ी-बूटी दिवस के रूप में मनाया जाता है और लोगों को जड़ी बूटी के सेवन के लिए बताया आजकल की इन अंग्रेजी दवाइयों से होने वाले साइड इफेक्ट से बचने के लिए किस तरह जड़ी बूटी का भी सेवन करके शरीर को स्वस्थ बना सकते हैं युवा भारत के जिला प्रभारी भवानी शंकर सांखला ने बताया कि इस जड़ी-बूटी दिवस अवसर पर अधिक से अधिक गिलोय का वितरण करके घर-घर तक गिलोय के पौधे को पहुंचाने का संकल्प लिया ज्यादा से ज्यादा लोगों को गिलोय का वितरण किया और आने वाले समय में पार्क में गिलोय के पौधे का रोपण किया जाएगा तथा युवा भारत के उपाध्यक्ष नंदकिशोर गहलोत ने अपने विचार रखे और लोगों को योग के प्रति जड़ी-बूटी के प्रति योग साधकों को जागरूक किया सोशल मीडिया सह प्रभारी नवरत्न स्वामी जयचंद उपाध्याय शुभम स्वामी आदि सम्मिलित रहे।