बीकानेर|आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी बीकानेर के द्वारा अपने अभियान मानवता की ऊंची उड़ान के अंतर्गत 6 फरवरी 2020 को स्थानीय रोटरी क्लब के सहयोग से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया Iइस रक्तदान शिविर के लिए आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी के इवेंट फोरम के छात्रों ने एक पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन तैयार किया और उसमें रक्तदान की आवश्यकता और महत्व तथा रक्तदान के बारे में आम जनता के बीच फैले हुए भ्रांतियों को समझाया गया I

उस प्रेजेंटेशन को प्रत्येक कक्षा में प्रस्तुत कर के विद्यार्थियों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया गया I
इस रक्तदान शिविर में कुल 50 छात्रों ने 50 यूनिट रक्तदान किया वहीं विश्वविद्यालय में कार्यरत फैकल्टी मेंबर्स में से 7 फैकल्टी मेंबर्स ने 7 यूनिट रक्तदान किया Iइस रक्तदान शिविर में स्थानीय पीबीएम चिकित्सालय के ब्लड बैंक के कई डॉक्टर्स तथा कर्मचारियों ने अपनी सेवाएं दी जिनमें डॉ. कुलदीप मेहरा ,श्री सुमित कुमार वर्मा तथा अन्य स्टाफ मौजूद था ,वही रोटरी क्लब बीकानेर की तरफ से श्री प्रदीप गुप्ता ,श्री दिलीप जाडीवाल ,श्री मुकेश कुलरिया और श्री रमेश स्वामी उपस्थित थे I सभी ने रक्तदान के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया और रक्त एकत्रित करने में अपना सहयोग प्रदान किया I
रक्तदान करने वाले प्रत्येक छात्र-छात्रा तथा फैकेल्टी मेंबर को प्रमाण पत्र दिए गए और रक्तदान के उपरांत उन्हें अल्पाहार भी दिया गया I

इस तरह के कार्यक्रम आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों द्वारा निरंतर आयोजित किए जाते रहते हैं Iपूर्व में 4 फरवरी 2020 को स्थानीय आचार्य तुलसी रीजनल कैंसर रिसर्च तथा हॉस्पिटल बीकानेर में भर्ती कैंसर मरीजों को फूल भेंट करके उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की गई I आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी अपने सामाजिक दायित्वों को पूर्ण करने की दिशा में सदैव तत्पर तथा प्रयासरत रहता है इस दिशा में विश्वविद्यालय द्वारा कई स्थानीय संस्थाओं के साथ सहयोग करके प्रयास किया जा रहा है I