बीकानेर। आरसी पुरोहित स्मृति शतरंज फाउण्डेशन के तत्वावधान् में नालंदा सीनियर सैकण्डरी स्कूल में आयोजित शतरंज प्रशिक्षण शिविर का समापन शुक्रवार को होगा। जिला स्तरीय प्रतियोगिता शनिवार को प्रात: 7:30 बजे से शुरू होगी। प्रतियोगिता सीनियर, जूनियर और सब जूनियर वर्ग में होगी। विजेता 16 जून को पुरस्कृत होंगे।

कार्यक्रम प्रभारी कृष्ण चंद्र पुरोहित ने बताया कि लगातार तीसरे दिन गुरुवार को बच्चों ने बिसात पर मोहरे चलाने सीखे। रामकुमार, बुलाकी हर्ष, हर्षवर्धन हर्ष तथा डी. पी. छीपा ने बच्चों को प्रशिक्षण दिया। सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य यशपाल आचार्य, कर्मचारी नेता दिलीप जोशी और रंगीला फाउण्डेशन के सचिव जुगल किशोर व्यास बतौर अतिथि मौजूद रहे।

OmExpress News

सभी ने आरसी पुरोहित के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को अविस्मरणीय बताया तथा प्रशिक्षण शिविर की सराहना की। मोना सरदार डूडी ने आभार जताया। इस दौरान जिला शतरंज संघ के सचिव अनिल बोड़ा, वी.एन. जोशी, शिव प्रकाश शर्मा, आनंद व्यास आदि मौजूद रहे।

Plot Jaipur Road