– समृद्ध भारत के अंतर्गत विशेष मिटिंग गुरुवार को

बैंगलोर के स्वामी वामदेव प्रोजेक्ट भारत के संबंध में देंगे विशेष जानकारी

बीकानेर। सामुदायिक और नागरिक भागीदारी द्वारा गांवों एवं शहरों में सामाजिक – आर्थिक – पर्यावरणीय और सतत परिवर्तन के अवसर उत्पन्न करने के लक्ष्य हेतु आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा स्थापित “प्रोजेक्ट भारत” के अंतर्गत 13 फरवरी, गुरुवार को सायं 6 बजे ट्रांसपोर्ट गली, रानी बाजार स्थित संस्था के बीकानेर केंद्र में एक विशेष मिटिंग का आयोजन रखा गया है। आर्ट ऑफ लिविंग ब्यूरो कम्युनिकेशन के बीकानेर जोन के मीडिया कॉआर्डिनेटर गिरिराज खैरीवाल ने बताया कि इस महत्वपूर्ण मिटिंग में संस्था के बैंगलोर आश्रम के स्वामी वामदेव द्वारा ” प्रोजेक्ट भारत” के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। खैरीवाल ने बताया कि प्रोजेक्ट भारत का उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति में मानवीय व आध्यात्मिक मूल्यों को समृद्ध करते हुए देश में सशक्त नेतृत्व का निर्माण करना है ताकि वे समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए तैयार हो सके। प्रोजेक्ट भारत के माध्यम से समाज को दिव्य बनाते हुए देश की समृद्धि हेतु सतत प्रयास किए जाएंगे।