हर्षित सैनी
रोहतक, 8 फरवरी। बच्चों को अच्छी शिक्षा देना शिक्षकों का कर्तव्य है तथा शिक्षकों के प्रयास से ही बच्चों को समाज में ऊंचा स्थान दिलवाया जा सकता है। शिक्षक के आर्शिवाद से कोई भी छात्र जीवन में ऊंचाईयां छू सकता है। यह बात आज नगर निगम के मेयर मनमोहन गोयल ने स्थानीय हरि सिंह कालोनी स्थित आर.पी. मॉडल स्कूल के वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि कही।

मेयर ने कहा कि बच्चों को चाहिए कि वो शिक्षा प्राप्ति के लिए जिज्ञासु रहें तथा खेल गतिविधियों में भी बढ़-चढक़र भाग लें। वार्षिकोत्सव का शुभारंभ आर्य शिक्षा समिति की प्रधान अनिता ढ़ाका ने दीप प्रज्वलित कर किया। विभिन्न प्रतियोगिता के विजेता छात्रों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्यअध्यापिका सुमित्रा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। स्कूल निदेशक राजबीर ढाका, फूल सिंह डबास, विनोद कुमार, रेखा, सुशीला, मुकेश, सुमन चौहान सहित व काफी संख्या में अभिभावक मौजूद थे।