रिपोर्ट-प्रशांत कुमार त्रिवेणीगंज(सुपौल)

आवंटित भूमि पर दखल दिलाने के करवाई के दौरान अवैध दखलदार द्वारा सरकारी कर्मियों एवं पदाधिकारी से अभद्र व्यवहार गाली गलौज एवं सरकारी कार्य मे बाधा डालने व सड़क यातायात के अवरुद्ध करने के मामले में अंचलाधिकारी त्रिवेणीगंज सुमित कुमार सिंह के द्वारा स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई हैं।अंचलाधिकारी के साथ दाखलदारो व उनके महिला परिजनों के द्वारा बदसलूकी की भी बात लोगों के द्वारा कही जा रही हैं।घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमें कुछ लोगों के द्वारा सीओ को मारपीट करने की बात कही जा रही हैं।दर्ज प्राथमिकी कांड संख्या 23/20 में कहा गया हैं कि बेदखली वाद संख्या 2/2019-20 में पारित आदेश जिलाधिकारी सुपौल द्वारा लोक शिकायत निवारण में दायर परिवार में पारित आदेश एवं अनुमंडल पदाधिकारी त्रिवेणीगंज के आदेश के तहत परिवादी विजेंदर सादा निवासी खोरियामिशन ग्राम पंचायत थलहा गढ़िया उत्तर थाना त्रिवेणीगंज को आवंटित भूमि पर दखल दिलाने के कर्म में अवैध दखलकार सत्यनारायण मुखिया एवं उनके परिवार की महिलाओं द्वारा सरकारी पदाधिकारी एवं कर्मी के साथ अभद्रता , गाली गलौज एवं सरकारी कार्य मे बाधा डाला गया साथ ही सड़क यातायात को अवरुद्ध किया गया । कहा हैं कि अन्य अवैध कब्जेदार अर्जुन मुखिया,भोला मुखिया, संजय मुखिया के द्वारा आदेश के वावजूद भी स्थल पर से अतिक्रमण नहीं हटाया गया।