डेहरी(रोहतास), अनमोल कुमार ।

ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन के आह्वान पर ईस्‍ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के डेहरी शाखा मे उपाध्यक्ष वीरेंद्र पासवान के नेतृत्व मे अपने भोजनावकाश के समय तीन कॄषि काला कानून के विरूद्ध किसान संगठनो द्वारा आयोजित भारत बंद के नैतिक समर्थन मे नारेबाजी व बैठक की।
इस अवसर ईसीआरकेयू के केंद्रीय सहायक महामंत्री रमेश चंद्रा एव हिंद मजदूर सभा के प्रदेश सचिव नागेश्वर ने केंद्र सरकार की नीतियों की जमकर आलोचना करते हुए उसे किसान व श्रमिक विरोधी बताया और कहा कि सरकार ने श्रमिक और किसानो के खिलाफ काला कानून बनाया है, जिसे हर हाल मे वापस लेना होगा।केन्द्र सरकार की श्रमिक और किसान विरोधी इन्हीं नीतियों के खिलाफ ईसीआरकेयू और हिंद मजदूर सभा भारत बंद का नैतिक समर्थन करती है।और इस भारत बंद के माध्यम से तीन कॄषि बिल और श्रमिक विरोधी कानून को वापस लेने की मांग करती है।
बैठक मे ईसीआरकेयू के डेहरी सचिव एसपी सिंह,संजय मंडल,मो अजमुद्दीन,प्रमोद यादव, अमरेश यादव,अमरेश कुमार सिंह, रविरंजन सिंह,जमींदार प्रसाद, शैलेश कुमार, राजेश चौहान,रवि गुप्ता,रंजीत कुमार, मो तनवीर,चंद्रकांत कुमार ,सावन कुमार, विकास कुमार सहित बड़ी संख्या मे रेलकर्मी उपस्थित थे।