बीकानेर । ( ओम एक्सप्रेस )अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में संभागीय स्तर पर “कोरोना वायरस महामारी” विषयक महामारी जागरूकता अभियान के तहत ऑनलाइन प्रश्न्नोतरी का आयोजन किया गया l राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रवीण पुरोहित ने बताया की गूगल फॉर्म के माध्यम से आज आयोजित हुई इस ऑनलाइन प्रश्न्नोतरी में राजस्थान के 600 विद्यार्थियों. शिक्षकों तथा सामान्य मानविकी ने प्रतिभाग किया l ईसीबी प्राचार्य डॉ. जय प्रकाश भामू ने बताया की इस कार्यक्रम का उद्देश्य ख़तरनाक महामारी कोरोना के बारे में सामान्य मानविकी जो तकनीकी शिक्षण से जुडाव रखता है उसे जागरूक करना है l उन्होंने बताया की लगभग 400 प्रतिभागियों ने तय मानक न्यूनतम अंक अर्जित कर ई-प्रमाण पत्र की योग्यता हासिल की l डॉ. भामू ने बताया की 70% प्रतिभागियों का क्वालीफाई करना इस बात का प्रमाण है की सामान्य मानविकी में जागरूकता है l

कार्यक्रम का सञ्चालन समन्वयक डॉ. ऋतुराज सोनी व डॉ. जीतेन्द्र जैन ने किया l