बीकानेर, 12 अगस्त। राजस्थान जन आधार योजना-2019 के अन्तर्गत राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए आवश्यक जन आधार कार्ड का वितरण जिले के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में सम्बन्धित वार्ड/ तहसील कार्यालय / ग्राम पंचायत स्थित ई-मित्र केन्द्र के माध्यम से आमजन को किया जा रहा है।

संयुक्त निदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग सत्येन्द्र सिंह राठौड ने बताया कि जिले के निवासियांे की सुविधा हेतु उनके रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर पर मैसेज पूर्व में किया जा चुका है, जिसमें सम्बन्धित ई-मित्र केन्द्र धारक का विवरण, नाम तथा मोबाईल नम्बर की सूचना है, जिससे ई-मित्र केन्द्र धारक से सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि जन आधार कार्ड प्राप्त करने हेतु निवासियों को अपना बायोमैट्रिक वेरिफिकेश नए-मित्र केन्द्र पर करवाना अनिवार्य है, जो कि बायोमैट्रिक अथवा मोबाईल ओ.टी.पी. के माध्यम से किया जा सकेगा। जिले के निवासी अपना जन आधारकार्ड सम्बन्धित ई-मित्र केन्द्र से शीघ्र प्राप्त कर लेवें ताकि उनके द्वारा वर्तमान में प्राप्त की जा रही जन कल्याणकारी योजना तथा अन्य योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में उन्हें सुलभता रहें।