बीकानेर, 3दिसम्बर। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी के प्रयासों से पंचायत पुनर्गठन प्रक्रिया अन्तर्गत श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र का ऐतिहासिक कायाकल्प संभव हो गया है। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग राजस्थान सरकार जयपुर से जारी राजपत्र दिसम्बर 2, 2019 के द्वारा कोलायत विधानसभा क्षेत्र में 27 नवीन ग्राम पंचायतों की स्वीकृत जारी की गई है। इसमें पंचायत समिति श्रीकोलायत अन्तर्गत नवीन ग्राम पंचायत नैणिया, नाईयों की बस्ती, राणासर, मढ़, गंगापुरा, रणधीसर, खारिया मल्लीनाथ, टोकला, शिम्भू का भुर्ज, चक विजयसिंहपुरा, पेंथडो की ढाणी, लम्माणा भाटियान, गोविन्दसर, सांखला बस्ती, रावनेरी नवीन पंचायत समिति बज्जू अन्तर्गत नवीन ग्राम पंचायत बज्जू तेजपुरा, मोडायत, छीला कश्मीर, बिजेरी, कोलासर पश्चिम, फूलासर छोटा, ग्रांधी, जागणवाला तथा पंचायत समिति बीकानेर अन्तर्गत नवीन ग्राम पंचायत बच्छासर, सुरधना, गीगासर, मेघासर स्वीकृत की गई हैं।
श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र के लिये यह ऐतिहासिक पल है जब भाटी द्वारा क्षेत्र को लगातार विकास की सौगातों से लबरेज किया जा रहा है इसमें मुख्य रूप से बज्जू उपखण्ड कार्यालय का शुभारम्भ, नवीन पंचायत समिति बज्जू के सृजन के साथ-साथ इतनी अधिक संख्या में नवीन ग्राम पंचायतों का सृजन होना है।

नवीन ग्राम पंचायतों के माध्यम से अब क्षेत्र में विकास की गंगा बहनी निश्चित है इसके लिये क्षेत्रवासी अपने विधायक एवं मंत्री के साथ साथ मुख्यमंत्री श्री अशोक जी गहलोत का भी आभार व्यक्त किया हैं। भाटी ने भी कोलायत के इस विकास के लिये मुख्यमंत्री श्री अशोक जी गहलोत एवं उप मुख्यमंत्री श्री सचिन पायलट का भी आभार व्यक्त किया है।