बीकानेर । राजकीय महाविद्यालय श्री कोलायत का शिलान्यास उच्च शिक्षा मंत्री भंवरसिंह भाटी ने किया। इस अवसर पर डूंगर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सतीश कौशिक ने उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा किये गये प्रयासों की सराहना की। भाटी ने बताया कि राजस्थान सरकार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में एक निष्पक्ष एवं जवाबदेही सरकार के रूप में कार्य कर रही है। उन्होनें कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण एवं महिला शिक्षा का बढ़ावा देने लिये प्रतिबद्ध है। उन्होनें कहा कि मुख्यमंत्री जी ने अपने प्रथम बजट में ही प्रदेश में 50 नये राजकीय महाविद्यालय खोलने की घोषण की है जिसमें से दस महिला महाविद्यालय हैं। किसी भी वर्ग का विद्यार्थी उच्च शिक्षा से वंचित ना रहे।उच्च शिक्षा में अनेक नावायर किये गये हैं जिनमें से रेस, आप, प्रतियोगिता दक्षता, अर्जुन दृष्टि कार्यक्रम, नोडन कॉलेज व नोडल अधिकारी योजना, पैरेन्ट प्रोफेसर मीट, बुक बैंक, वाई फाई योजना तथा कौशल विकास आदि प्रमुख हैं। उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिये ही प्रारम्भ की गयी हैं। कम्प्युटर शिक्षा, पेपरलेस ऑफिस, उच्च शिक्षा पोर्टल जैसे महत्वपूर्ण कार्य प्रारम्भ किये जायेगें जिससे उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सर्वांगीण विकास सम्भव हो सकेगा। कोलायत सरपंच देवीसिंह रावलोत ने पिछले दस माह में भंवर सिंह भाटी द्वारा करवाये गये विकास कार्यों का उल्लेख किया
सहायक निदेशक कॉलेज शिक्षा डॉ. राकेश हर्ष ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस प्रकार के नवाचारों से उच्च शिक्षा में नये आयाम स्थापित हो सकेगें। डॉ. जी.पी.सिंह ने बताया कि डूंगर कॉलेज द्वारा पीटीईटी परीक्षा करवाने से हुई आय से महाविद्यालय में विकास कार्यों को पूर्ण किया जा सकेगा।