बीकानेर।उप महापौर श्री राजेंद्र पंवार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने माननीय माननीय केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल से दिल्ली स्थित उनके निवास पर मुलाकात की और कुशलक्षेम की कामना की। बीकानेर में आ रही समस्याओं के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा। उपमहापौर राजेंद्र पंवार ने बताया कि कांग्रेस सरकार स्थानीय विधायक द्वारा लगातार नगर निगम के कार्यों में हस्तक्षेप किए जा रही है और होने वाले जनविकास के कार्यों और टेंडरों में रोड़े अटका रही है पंवार के अनुसार मृत पशु ठेके में गत वर्ष की तुलना में 51 लाख रुपए का राजस्व बढ़ने के बाद भी पत्रावली स्वायत शासन विभाग द्वारा मंगवाने की मंशा पर ऐतराज़ उठाया है। प्रदेश सरकार द्वारा लगातार नगर निगम बीकानेर में दखलअंदाजी से आम जनता परेशान हो रही है और जन विकास के कार्य रुक रहे हैं। जहां एक तरफ नगर निगम बीकानेर अपने बेहतर कार्यो के कारण लगातार सुर्खियों में हैं वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस सरकार लगातार विभिन्न हथकंडे अपनाकर जब से भाजपा का बोर्ड बना है उसके लिए परेशानियां खड़ी कर रहा है।

राजेंद्र पवार ने बताया कि जहां एक तरफ हम कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ राज्य सरकार के इशारों पर निगम के ठेकेदारों की मनमानी के चलते मृत पशुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है जिसके कारण आम जनता का हाल बेहाल हो गया है ठेकेदार की मनमानी के कारण मृत पशु शहर में पड़े रहते हैं जिसके कारण अन्य बीमारियों का भी खतरा मंडरा रहा है।
इस अवसर पर सी आर चौधरी, मनमोहन गहलोत, भैरुदान तंवर, सुनील आदि उपस्थित रहे।