बीकानेर । ऊंट उत्सव के लिए अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने की कवायद आज शुरू हो गयी। ऊंट का 27 वां उत्सव डॉ.करणी सिंह स्टेडियम में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों,ऊंट की उपयोगिता व महत्व को उजागर करने वाले कार्यक्रमों का आगाज गुरूवार को हुआ।

सहायक पर्यटन निदेशक कृष्ण कुमार पर्यटन अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह, पवन शर्मा आदि की अगुवाई में दम्माणी चौक, नथूसर गेट आदि में चंग की धमाल पर रौबिलों ने ऊंट उत्सव के लिये गली गली आमत्रंण देते हुए पीले चावल बांटे। शहर के नत्थूसर गेट से शुरू हुआ यह काफीला बारहगुवाड़, दम्माणी चौक,मोहता चौक आदि में चंग बजाते रौबिलों ने पर्यटन विभाग की ओर से पीले चावल देकर ऊंट उत्सव में आने का न्यौता दिया।

साथ ही कॉलेजी विद्यार्थियों और आमजन को पेम्पलेट भी बांटकर उत्सव के कार्यक्रमों की जानकारी दी। सहायक निदेशक ने बताया कि उत्सव का आगाज 11 जनवरी को दोपहर साढ़े ग्यारह बजे शोभायात्रा से होगा। शोभायात्रा में संजे संवरे ऊंट, ऊंट की उपयोगिता, विशिष्टता को दर्शाया जाएगा । वहीं कलाकार और बीकानेरी रोबीले पारम्परिक वेशभूषा में तथा सजे संवेरे ऊंट, घोड़े व बग्गी आदि शामिल होंगे।