बीकानेर,5 सितंबर। ऊर्जा तथा जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डॉ.बी.डी. कल्ला ने लक्ष्मीनाथ मंदिर में 40 लाख रु. की लागत से निर्मित द्वितीय प्रवेश द्वार का लोकार्पण किया।
ऊर्जा मंत्री डॉ.कल्ला ने कहा कि बीकानेर की कला एवं संस्कृति को ध्यान रखते हुए नक्काशी तथा सोने की कलम का काम करवाया गया है। लक्ष्मीनाथ मंदिर का भव्य स्वरूप लाने के भरपूर प्रयास किए जाएंगे, जिससे कि देशी-विदेशी पर्यटक तथा धर्मपरायण लोगों को दर्शन लाभ मिल सके।

इस अवसर पर लक्ष्मीनाथ मंदिर विकास एवं पर्यावरण समिति द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में बलदेव दास पनिया, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता सुधीर माथुर, अधीक्षण अभियंता बसंत आचार्य, डीपी सोनी, मुकेश गुप्ता, जेपी अरोड़ा, पीके शर्मा और सुशील जोशी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। लक्ष्मीनाथ मंदिर विकास एवं पर्यावरण समिति के सीताराम कच्छावा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन ज्योतिप्रकाश रंगा ने किया।