नई दिल्ली,(दिनेश”अधिकारी”)।एक्टर सोनू सूद से कनेक्शन मामले में जयपुर के एक इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रुप पर भी आयकर विभाग ने छापा मारकर दस्तावेज जब्त किए हैं। विभाग की टीम ने इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी और सोनू सूद की भागीदारी वाली कंपनी के बीच 175 करोड़ के संदिग्ध लेने-देन का पता लगाया है। दस्तावेजों की जांच जारी है।सोनू सूद से जुड़े मामले में शनिवार को इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी पर मुंबई से आई टीम ने कार्रवाई की है। जयपुर की टीम को इस कार्रवाई से अलग रखा गया। विभाग ने आधिकारिक बयान जारी कर सोनू सूद से जुड़े मामले में जयपुर की इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी पर कार्रवाई की पुष्टि की है।विभाग के अनुसार जयपुर से पहले आयकर टीम ने लखनऊ में सोनू सूद की जॉइंट वेंचर वाली कंपनी के ठिकानों पर छापे मारे थे। उस कंपनी से जब्त दस्तावेजों में जयपुर की इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के साथ लेन-देन के दस्तावेज मिले। लखनऊ की कंपनी के दस्तावेजों से मिले लिंक को जोड़ते हुए जयपुर में कार्रवाई की गई है। जयुपर की इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के तार राजस्थान के एक कांग्रेस नेता से जुड़े बताए जा रहे हैं। आयकर ने अपने बयान में कंपनी और नेता के नाम का खुलासा नहीं किया है। जयपुर की इस इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के मध्य प्रदेश में भी दफ्तर बताए जा रहे हैं।