बीकानेर कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जन शिक्षण संस्थान, बीकानेर के तहत लूनकरनसर में शनिवार को कटिंग एंड टेलरिंग प्रशिक्षण और मेकअप प्रशिक्षण के प्रशिक्षणार्थियों के साथ प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम और एक्स ट्रेनीज मीट कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में बोलते हुए जन शिक्षण संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी महेश उपाध्याय ने कहा कि हाथ का हूनर होने से हम स्वावलंबंन की ओर बढने का कार्य करते है और इसी से देश की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी दूर हो सकती है। स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम का महत्व बताया। आपने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों में से १५ महिलाओं ने अपना स्वरोजगार आरम्भ कर लिया है। कार्यक्रम सहायक तलत रियाज़ ने कहा कि हुनर से स्वरोजगार की अपार सम्भावना है। स्वरोजगार के लिए बैंकों से लोन लेकर भी हम अपना स्वयं का रोजगार आरंभ कर सकते है।
प्रशिक्षणार्थियों में से नीलम, ऋतु गोड, हेमलता, लुनी आदि ने अपने विचार रखे।
कार्यक्रम के अंत में प्रशिक्षण की संदर्भ व्यक्ति श्रीमती भंवरी देवी, मोहिनी प्रजापत, अंजू बघला ने भी अपने विचार व्यक्त किए।