बीकानेर /कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित जन शिक्षण संस्थान बीकानेर की ओर से श्री कोलायत तहसील के गंगापुरा गांव में आज शुक्रवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जन शिक्षण संस्थान के प्रशिक्षुओं के साथ एक्स ट्रेनीज मीट कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्राचार्य महादेव सुथार ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद रोजगार व स्वरोजगार से जुड़कर अपने पैरों पर खड़ा होने पर ही इस प्रकार के प्रशिक्षणो की सार्थकता सिद्ध हो सकेगी ।

संस्थान के कार्यक्रम सहायक उमा शंकर आचार्य ने जन शिक्षण संस्थान की संकल्पना और उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए निरक्षर नवसाक्षर और अल्प शिक्षितों को संस्थान के माध्यम से हाथ का हुनर सीख कर आत्मनिर्भर बनने का संदेश दिया।

इस अवसर पर प्रशिक्षिकाओं की ओर से सरोज कुमावत सुमन कुम्हार सन्तोष खड़ीया आदि ने ने हाथ का हुनर सीख कर स्वरोजगार से जुड़ने की अपनी बात रखी।

इस अवसर पर भगवती भाटी सरोज शर्मा इशरत जहां शबनम कवर और एएनएम प्रमिला देवी खांडा आदि ने भी हाथ के हुनर को महिला सशक्तिकरण के लिये महत्वपूर्ण बताया।