-जवान को हर कोई कर रहा सलाम

जम्मू। देश की सरहद पर हमेशा नशे के सौदागर सक्रिय रहते हैं, फिर चाहे वो पंजाब हो, राजस्थान हो या फिर जम्मू एंड कश्मीर हो। दरअसल पुलिस और बीएसएफ ने जम्मू एंड कश्मीर में एक बार फिर सरहद पार से आ रहे नशे के जखीरे को पकड़ा है। संयुक्त कार्रवाई में ट्रक से भेजी जा रही 200 करोड़ की हेरोइन और ब्राउन शुगर जब्त की गई है। साथ ही ट्रक ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। सूत्रों ने बताया कि ट्रक ड्राइवर ने पकड़े जाने के बाद अपनी रिहाई के लिए बीएसएफ जवान को 1 करोड़ की रिश्वत देने की बात कही थी लेकिन बीएसएफ जवान ने उसे लेने से मना कर दिया और उसे वही उठाकर पटक दिया।

बीएसएफ जवान ने बाद में मीडिया से कहा कि उसे ट्रक ड्राइवर ने 1 करोड़ रुपए ऑफर किए थे लेकिन पैसे से बड़ा हमारा देश और धर्म है। एक करोड़ रुपए लेकर करोड़ों युवाओं की जिंदगी को खतरे में कैसे डाल सकता था और देश का भविष्य खतरे में नहीं डाल सकता। बता दें पुलिस और सुरक्षाबलों की ओर से सीमा पार से आने वाले नशीले पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए समय-समय पर अभियान चलाया जाता है। शुक्रवार को बारामूला पुलिस और सुरक्षा बलों ने संयुक्त कार्रवाई के तहत भारत आ रहे एक ट्रक से 25 किलो नारकोटिक्स ड्रग्स जब्त किया था।