बीकानेर, 14 दिसम्बर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह ने बीछवाल स्थित फार्म मशीनरी परीक्षण एवं प्रशिक्षण केन्द्र में नवनिर्मित सेल्फी प्वाइंट और सौंदर्यकरण कार्य का उद्घाटन किया।

गुरुवार देर शाम आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि यह केन्द्र विश्वविद्यालय की महत्त्वपूर्ण इकाई है। यहां देश के अनेक राज्यों के कृषि यंत्र एवं मशीनरी परीक्षण के लिए आती हैं। वहीं कृषि अभियांत्रिकी विद्यार्थियों के प्रशिक्षण समय-समय पर आयोजित किए जाते हैं। यहां स्थापित सेल्फी प्वाइंट युवाओं के लिए आकर्षण का केन्द्र रहेगी। उन्होंने रिमोट का बटन दबाकर फव्वारा प्रारम्भ किया। इस दौरान पूर्व कुलपति प्रो. बी. आर. छीपा सहित विभिन्न डीन-डायरेक्ट मौजूद रहे। प्रभारी इंजी. विपिन लढ्ढा ने बताया कि राजस्थान में बीकानेर के अलावा उदयपुर में फार्म मशीनरी परीक्षण केन्द्र हैं। उन्होंने मशीनरी परीक्षण की त्रिस्तरीय व्यवस्था के बारे में बताया।